{"_id":"69459460544a3080250ec77f","slug":"chandigarh-dhanbad-express-stopped-for-one-and-a-half-hours-due-to-engine-failure-hardoi-news-c-213-1-hra1004-142085-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: इंजन फेल होने से डेढ़ घंटे खड़ी रही चंडीगढ़-धनबाद एक्सप्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: इंजन फेल होने से डेढ़ घंटे खड़ी रही चंडीगढ़-धनबाद एक्सप्रेस
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-29- बघौली क्रासिंग पर इंजन फेल होने से खड़ी ट्रेन। स्रोत: यात्री
- बघौली क्रॉसिंग पर दोनों और लगा लंबा जाम, जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करते रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। चंडीगढ़ से धनबाद के बीच जल्द दोबारा शुरू होने वाली विशेष ट्रेन का शुक्रवार को बघौली फाटक पर इंजन फेल हो गया। इंजन ठप होने से ट्रेन बघाैली क्रासिंग के बीचो बीच खड़ी हो गई। ट्रेन भी बीच ट्रैक पर खड़ी होने से डाउन रूट पर यातायात करीब डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा। क्रासिंग पर ट्रेन खड़ी होने से फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लोग जान जोखिम में डालते हुए ट्रैक पार करते हुए नजर आए।
चंडीगढ़ से धनबाद के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन संख्या 03312 खाली रैक लेकर धनबाद जा रही थी। ट्रेन जैसे हरदोई स्टेशन को पार करते हुए बघौली स्टेशन पहुंचने वाली थी। बघौली के रेलवे फाटक संख्या 263-बी से पहले करीब 08:46 बजे ट्रेन का इंजन फेल हो गया। ट्रेन बघाैली फाटक पर ही खड़ी हो गई। चूंकि फाटक दोनों ओर से बंद था, ऐसे में काफी लंबा जाम लग गया।
स्कूल के लेट हो रहे विद्यार्थी और दफ्तर जाने वाले लोग निकलने के चक्कर में ट्रैक से ही होकर आवागमन करने लगे। ऐसे में दूसरे ट्रैक पर किसी ट्रेन के अचानक आने से हादसे का अंदेशा बना रहा। उधर, डाउन मुख्य ट्रैक पर ट्रेन खड़ी होने से डाउन रूट बंद हो गया। लोको पायलट ने अपने स्तर से पॉवर दुरुस्त करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्हों
ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी और वैकल्पिक इंजन की मांग की। करीब 9: 25 मिनट पर बालामऊ से इंजन बघौली के लिए रवाना किया गया। सुबह करीब 10:15 मिनट पर दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया जा सका। सीएमआई अंबुज मिश्रा ने बताया कि ट्रेन का इंजन फेल होने की जानकारी मिली थी। इससे कुछ ट्रेन प्रभावित हुईं।
कई ट्रेनें हुई प्रभावित
चंडीगढ़-धनबाद विशेष ट्रेन पटरी पर करीब एक घंटा 25 मिनट तक खड़ी रही। इस वजह से पीछे से आ रही प्रमुख ट्रेनों को रोकना पड़ा। ट्रेन 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मसीत स्टेशन पर लगभग 1 घंटा 10 मिनट तक खड़ा रहना पड़ा। जबकि, ट्रेन 15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समय रहते वैकल्पिक इंजन उपलब्ध करा दिए जाने से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। हालांकि, स्थानीय लोगों के रेलवे ट्रैक पार करने से मना करने के लिए कोई जिम्मेदार मौजूद न होने पर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े नजर आए।
हरदोई। चंडीगढ़-धनबाद विशेष ट्रेन पटरी पर करीब एक घंटा 25 मिनट तक खड़ी रही। इस वजह से पीछे से आ रही प्रमुख ट्रेनों को रोकना पड़ा। ट्रेन 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मसीत स्टेशन पर लगभग 1 घंटा 10 मिनट तक खड़ा रहना पड़ा। जबकि, ट्रेन 15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समय रहते वैकल्पिक इंजन उपलब्ध करा दिए जाने से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। हालांकि, स्थानीय लोगों के रेलवे ट्रैक पार करने से मना करने के लिए कोई जिम्मेदार मौजूद न होने पर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े नजर आए।
Trending Videos
- बघौली क्रॉसिंग पर दोनों और लगा लंबा जाम, जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करते रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। चंडीगढ़ से धनबाद के बीच जल्द दोबारा शुरू होने वाली विशेष ट्रेन का शुक्रवार को बघौली फाटक पर इंजन फेल हो गया। इंजन ठप होने से ट्रेन बघाैली क्रासिंग के बीचो बीच खड़ी हो गई। ट्रेन भी बीच ट्रैक पर खड़ी होने से डाउन रूट पर यातायात करीब डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा। क्रासिंग पर ट्रेन खड़ी होने से फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लोग जान जोखिम में डालते हुए ट्रैक पार करते हुए नजर आए।
चंडीगढ़ से धनबाद के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन संख्या 03312 खाली रैक लेकर धनबाद जा रही थी। ट्रेन जैसे हरदोई स्टेशन को पार करते हुए बघौली स्टेशन पहुंचने वाली थी। बघौली के रेलवे फाटक संख्या 263-बी से पहले करीब 08:46 बजे ट्रेन का इंजन फेल हो गया। ट्रेन बघाैली फाटक पर ही खड़ी हो गई। चूंकि फाटक दोनों ओर से बंद था, ऐसे में काफी लंबा जाम लग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल के लेट हो रहे विद्यार्थी और दफ्तर जाने वाले लोग निकलने के चक्कर में ट्रैक से ही होकर आवागमन करने लगे। ऐसे में दूसरे ट्रैक पर किसी ट्रेन के अचानक आने से हादसे का अंदेशा बना रहा। उधर, डाउन मुख्य ट्रैक पर ट्रेन खड़ी होने से डाउन रूट बंद हो गया। लोको पायलट ने अपने स्तर से पॉवर दुरुस्त करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्हों
ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी और वैकल्पिक इंजन की मांग की। करीब 9: 25 मिनट पर बालामऊ से इंजन बघौली के लिए रवाना किया गया। सुबह करीब 10:15 मिनट पर दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया जा सका। सीएमआई अंबुज मिश्रा ने बताया कि ट्रेन का इंजन फेल होने की जानकारी मिली थी। इससे कुछ ट्रेन प्रभावित हुईं।
कई ट्रेनें हुई प्रभावित
चंडीगढ़-धनबाद विशेष ट्रेन पटरी पर करीब एक घंटा 25 मिनट तक खड़ी रही। इस वजह से पीछे से आ रही प्रमुख ट्रेनों को रोकना पड़ा। ट्रेन 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मसीत स्टेशन पर लगभग 1 घंटा 10 मिनट तक खड़ा रहना पड़ा। जबकि, ट्रेन 15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समय रहते वैकल्पिक इंजन उपलब्ध करा दिए जाने से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। हालांकि, स्थानीय लोगों के रेलवे ट्रैक पार करने से मना करने के लिए कोई जिम्मेदार मौजूद न होने पर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े नजर आए।
हरदोई। चंडीगढ़-धनबाद विशेष ट्रेन पटरी पर करीब एक घंटा 25 मिनट तक खड़ी रही। इस वजह से पीछे से आ रही प्रमुख ट्रेनों को रोकना पड़ा। ट्रेन 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मसीत स्टेशन पर लगभग 1 घंटा 10 मिनट तक खड़ा रहना पड़ा। जबकि, ट्रेन 15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समय रहते वैकल्पिक इंजन उपलब्ध करा दिए जाने से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। हालांकि, स्थानीय लोगों के रेलवे ट्रैक पार करने से मना करने के लिए कोई जिम्मेदार मौजूद न होने पर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े नजर आए।
