सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Murder suspect arrested in police encounter in Hoshiarpur

Punjab: होशियारपुर में देर रात पुलिस एनकाउंटर, मैकेनिक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, होशियारपुर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 19 Dec 2025 09:48 PM IST
सार

एक दिन पहले होशियापुर के टांड उड़मुड़ में बाइक मैकेनिक की हत्या कर दी गई थी। हत्या मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे बाद मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। 

विज्ञापन
Murder suspect arrested in police encounter in Hoshiarpur
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

होशियारपुर पुलिस ने शुक्रवार रात को टांडा के गांव चौटाला के पास मुठभेड़ के बाद युवक की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खड़ियाला निवासी लखविंदर सिंह उर्फ मनिंदर सैनी के रूप में हुई। एक दिन पहले वीरवार को बाइक मैकेनिक बलजीत सिंह उर्फ बिल्ला की टांडा शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में बड़ा पुलिस ऑपरेशन चलाया।

Trending Videos


पुलिस के अनुसार, घटना के तुरंत बाद अपराधियों का पता लगाने के लिए कई टीमें बनाई गईं। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव चौटाला के पास नाका लगाया। ऑपरेशन के दौरान आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ मनिंदर सैनी मोटरसाइकिल पर आया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह वहां से भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा कि तो उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी।
विज्ञापन
विज्ञापन




पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर पर गोली लगी। उसे काबू कर लिया गया और हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक ने बताया कि हत्या के बाद, एसपी परमिंदर सिंह और डीएसपी दविंदर सिंह बाजवा की देखरेख में पुलिस टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थीं। उन्होंने पुष्टि की कि अपराध में इस्तेमाल की गई पिस्तौल आरोपी से बरामद कर ली गई है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या पैसे के लेन-देन के विवाद के कारण हुई थी। एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और और भी खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस इस मामले में शामिल बाकी आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed