संवाद न्यूज एजेंसी
सरधना। नंगला आर्डर गांव के जंगल में बृहस्पतिवार रात अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम उदित नारायण सेंगर और सीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में फोर्स ने जंगल में छापा मारा। इससे खनन करने वाले माफिया में भगदड़ मच गई। मौके से दो मशीनें और तीन डंपर जब्त किए गए और पांच लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई।
बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को सूचना दी कि क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन बड़े पैमाने पर चल रहा है। नंगला आर्डर के जंगल में अटेरना पुलिस चौकी के पास कई जेसीबी मशीनें दिन ढलते ही मिट्टी के खनन में लग जाती हैं। अवैध खनन की खबर अधिकारियों तक पहुंचने पर बृहस्पतिवार की देर रात एसडीएम और सीओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खनन माफिया की घेराबंदी कर पांच लोगों को दबोच लिया। अधिकारियों ने मौके पर सभी वाहनों को सीज कर अटेरना पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि नंगला आर्डर के जंगल में अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों को सीज किया गया है। एसडीएम उदित नारायण सेंगर का कहना है कि अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई जारी रहेगी। क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।