सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Gas Cylinder Blast in Mohakampur Village, Multiple Houses Damaged

Meerut: तेज धमाके से दहला मोहकमपुर, बंद मकान में फटा गैस सिलेंडर, चार घरों में आईं दरारें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Fri, 19 Dec 2025 03:33 PM IST
सार

मेरठ के मोहकमपुर गांव में बंद मकान में गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ। हादसे में मकान की छत उड़ गई और आसपास के चार घरों में दरार आ गई। गनीमत रही कि घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था।

विज्ञापन
Meerut: Gas Cylinder Blast in Mohakampur Village, Multiple Houses Damaged
मेरठ में धमाका - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीपी नगर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंद मकान में तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

Trending Videos


छत उड़ी, आसपास के मकानों में दरार
सिलेंडर विस्फोट के चलते मकान के दो कमरे और रसोई की टीन शेड वाली छत उखड़कर पास के मकानों पर जा गिरी। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि चार पड़ोसी मकानों में दरारें आ गईं। मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

परिवार ड्यूटी पर था, टला बड़ा हादसा
मोहकमपुर निवासी तिलकराज मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी कुशुम देवी और बेटा मोहित फैक्ट्री में काम करते हैं। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य ड्यूटी पर थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। पड़ोसियों ने तुरंत परिवार को सूचना दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर
घटना की सूचना पर सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना, टीपी नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने क्षेत्र को सुरक्षित कर जांच शुरू की। सीओ ने बताया कि सिलेंडर फटने के कारणों की जांच की जा रही है, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

गैस लीकेज और शॉर्ट सर्किट की आशंका
एफएसओ परतापुर विश्वास गर्ग ने बताया कि प्राथमिक जांच में आशंका है कि सिलेंडर से गैस लीकेज हो रही थी। संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण गैस ने आग पकड़ ली और सिलेंडर विस्फोट हो गया।
पड़ोसियों का कहना है कि धमाके से दरवाजे-खिड़कियां हिल गईं और रसोई का सामान नीचे गिर गया, ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed