Meerut: मंदिर की आरती-लाउडस्पीकर को लेकर विवाद, शताब्दी नगर में लगे पलायन के पोस्टर, कॉलोनीवासी धरने पर बैठे
मेरठ के शताब्दी नगर सेक्टर-5 में साम्प्रदायिक टकराव और पुलिस की कथित एकतरफा कार्रवाई के विरोध में लोगों ने घरों पर पलायन के पोस्टर लगाए। कॉलोनीवासियों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।
विस्तार
परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर सेक्टर-5 में साम्प्रदायिक तनाव और पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कॉलोनी के कई घरों पर पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। मंगलवार से शुरू हुआ कॉलोनीवासियों का धरना जारी रहा।
एकतरफा कार्रवाई का आरोप
मामले की शुरुआत बीते सोमवार को हुई, जब दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने कॉलोनी निवासी महिला के बेटे पर अपनी बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लेकर चालान कर दिया।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की, जबकि उसी व्यक्ति ने महिला के घर पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया।
मंदिर की आरती और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद
गुरुवार को भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी, बिजेंद्र सिंह और पार्षद रामवीर सिंह धरनास्थल पर पहुंचे। कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया कि संबंधित व्यक्ति मंदिर में होने वाली आरती और लाउडस्पीकर का विरोध करता है। निवासियों का कहना है कि विरोध करने पर कॉलोनी के युवाओं को छेड़छाड़ के झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है।
पुलिस प्रशासन से शिकायत का आश्वासन
पूर्व महानगर अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि मामले की शिकायत एसपी सिटी से की जाएगी। उन्होंने कॉलोनीवासियों को निष्पक्ष जांच और न्याय का भरोसा दिलाया।
