{"_id":"68a9b5d6311173521f0862f0","slug":"crpf-jawan-who-returned-from-leave-committed-suicide-with-his-service-rifle-chaos-in-the-camp-in-sukma-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुकमा: छुट्टी से लौटे सीआरपीएफ के जवान ने सर्विस राइफल से की आत्महत्या, कैंप में अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुकमा: छुट्टी से लौटे सीआरपीएफ के जवान ने सर्विस राइफल से की आत्महत्या, कैंप में अफरा-तफरी
अमर उजाला नेटवर्क, सुकमा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 23 Aug 2025 06:09 PM IST
विज्ञापन
सार
सुकमा जिले के मिनपा कैंप से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीआरपीएफ 2वीं बटालियन के एक जवान ने आत्महत्या कर ली। घटना ड्यूटी के दौरान हुई, जब जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर जान दे दी।

CRPF
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
सुकमा जिले के मिनपा कैंप से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीआरपीएफ 2वीं बटालियन के एक जवान ने आत्महत्या कर ली। घटना ड्यूटी के दौरान हुई, जब जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर जान दे दी। इस घटना से कैंप में अफरा-तफरी मच गई और साथी जवान तुरंत मौके पर पहुंचे।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक जवान हाल ही में छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटा था। छुट्टी से लौटने के कुछ ही दिनों बाद इस तरह का कदम उठाने से सवाल खड़े हो रहे हैं। साथी जवानों और अधिकारियों के लिए भी यह घटना चौंकाने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जवान ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।