{"_id":"691dbe965e342ee7cc096ec8","slug":"21st-installment-of-pm-kisan-yojana-released-program-held-at-eklavya-sports-ground-many-leaders-including-shiv-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"धमतरी: PM किसान योजना की 21वीं किस्त जारी, एकलव्य खेल मैदान में कार्यक्रम, शिवराज सिंह समेत कई नेता रहे मौजूद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धमतरी: PM किसान योजना की 21वीं किस्त जारी, एकलव्य खेल मैदान में कार्यक्रम, शिवराज सिंह समेत कई नेता रहे मौजूद
अमर उजाला नेटवर्क, धमतरी
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 19 Nov 2025 06:41 PM IST
सार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजनान्तर्गत प्रदेश के किसानों को 21वां किस्त जारी किया गया। जिसको लेकर धमतरी के एकलव्य खेल मैदान में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
विज्ञापन
शिवराज सिंह, सीएम और अन्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजनान्तर्गत प्रदेश के किसानों को 21वां किस्त जारी किया गया। जिसको लेकर धमतरी के एकलव्य खेल मैदान में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुँचे थे,साथ में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह सहित सांसद, छत्तीसगढ़ केबिनेट के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
Trending Videos
कार्यक्रम में जिले के किसान बड़ी संख्या में पहुँचे थे। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोयंबटूर से पीएम सम्मान निधि योजना की 21 वीं किश्त की राशि रिमोट दबाकर हस्तांतरण किया गया।जिससे किसानों में काफी उत्साह है।गौरतलब है कि योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 24 लाख 17 हजार 640 किसानों के खाते में 494 करोड़ से अधिक की राशि उनके बैंक खाते में आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं धमतरी जिले की बात करें तो 96 हजार से अधिक किसानों के बैंक खाते में 19 करोड़ 21 लाख रूपये आया है।कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को जोड़ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 4-क के तहत 2242 करोड़ से अधिक की लागत से लगभग 2442 किलोमीटर की 774 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।इसके साथ ही इस मौके पर वॉटरशेड कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय वॉटरशेड महोत्सव का शुभारंभ एवं पूर्ण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।इसके अलावा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान और चेक वितरण शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया।