{"_id":"692ae4b64c414ab9c708d1ab","slug":"paddy-procurement-accelerated-and-farmers-were-paid-promptly-and-strict-action-was-taken-against-illegal-stora-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"धमतरी: धान खरीदी में तेजी और किसानों को त्वरित भुगतान, अवैध भंडारण और परिवहन पर सख्त कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धमतरी: धान खरीदी में तेजी और किसानों को त्वरित भुगतान, अवैध भंडारण और परिवहन पर सख्त कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, धमतरी
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 29 Nov 2025 06:52 PM IST
सार
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य पूरी पारदर्शिता, व्यवस्थित प्रबंधन और सतत् निगरानी के साथ सुचारू रूप से जारी है।
विज्ञापन
धान खरीदी में तेजी और किसानों को त्वरित भुगतान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य पूरी पारदर्शिता, व्यवस्थित प्रबंधन और सतत् निगरानी के साथ सुचारू रूप से जारी है। जिले की 74 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के अंतर्गत संचालित कुल 100 धान उपार्जन केन्द्रों में 1,27,851 किसानों का 1,19,541.09 हेक्टेयर रकबा पंजीकृत किया गया है। इसमें 76,046 सीमांत, 49,493 लघु एवं 2,312 दीर्घ किसान शामिल हैं।
Trending Videos
खरीदी में तेजी, किसानों को त्वरित भुगतान
दिनांक 15 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक 17,580 किसानों से 81,704.52 मे.टन धान की खरीदी की जा चुकी है। खरीदे गए धान का कुल मूल्य 193.86 करोड़ रुपए है, जिसका भुगतान किसानों को प्रतिदिन नियमित रूप से किया जा रहा है।जिले के 100 केन्द्रों पर नोडल अधिकारी नियुक्त धान खरीदी व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी प्रतिसप्ताह स्थल निरीक्षण कर खरीदी की व्यवस्था, पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवैध भंडारण और परिवहन पर सख्त कार्रवाई
कोचियों/बिचौलियों द्वारा धान के अवैध भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु जिले में राजस्व, कृषि, खाद्य, सहकारिता एवं मंडी विभाग के अधिकारियों का उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।अंतरराज्यीय अवैध धान परिवहन रोकने हेतु उड़ीसा सीमा पर बोराई (घुटकेल), बांसपानी, बनरौद और सांकरा चेकपोस्ट पर 24×7 निगरानी की व्यवस्था की गई है।अब तक अवैध धान परिवहन/भंडारण के 28 प्रकरण दर्ज, कुल 1,253 मे.टन धान एवं 02 वाहन जप्त किए गए हैं। कार्रवाई लगातार जारी है।
कस्टम मिलिंग में भी प्रगति
विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जित धान के मिलिंग हेतु जिले में 102 राईस मिलों का पंजीयन किया गया है। इनमें से 55 राईस मिलों को 2,51,552 मे.टन धान उठाव की अनुमति जारी की गई है तथा 1,99,248 मे.टन का अनुबंध किया जा चुका है।
शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
धान खरीदी से संबंधित मांग एवं शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 11 में स्थापित है।यहां प्राप्त 17 आवेदनों में से 14 का निराकरण किया जा चुका है तथा शेष 3 पर कार्रवाई प्रगति पर है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क क्रमांक: 07722-232808 कर सकते है।धमतरी जिला प्रशासन किसानों को सुविधा, सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ समर्थन मूल्य पर धान खरीदी उपलब्ध कराने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।