{"_id":"6928955c0de4ad904a03388b","slug":"dhamtari-police-arrested-two-fake-anti-corruption-officers-in-robbery-case-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dhamtari News: धमतरी में फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी बनकर घर में घुसे तीन युवक, दो गिरफ्तार; एक फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhamtari News: धमतरी में फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी बनकर घर में घुसे तीन युवक, दो गिरफ्तार; एक फरार
अमर उजाला नेटवर्क, धमतरी
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:46 PM IST
सार
धमतरी में तीन युवकों ने फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी बनकर एक घर में घुसकर धमकाया और लैपटॉप व मोबाइल समेत सामान ले भागे। सीसीटीवी से पहचान होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक अब भी फरार है।
विज्ञापन
धमतरी पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धमतरी जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बनकर तीन लोग एक घर में घुस गए थे। रुद्री थाना पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पकड़ा गया एक आरोपी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का पदाधिकारी बताया जा रहा है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि ग्राम सोरम निवासी कोनाल साहू के घर में 25 नवंबर को तीन अज्ञात व्यक्ति घुसे थे और अपने आप को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताकर छापा मारने आए थे। उन्होंने कोनाल साहू को गोली मारने और जेल में डालने की धमकी दी। साथ ही घर में रखे एक लैपटॉप, एक वनप्लस पैड और 8 मोबाइल अपने साथ ले गए तथा रायपुर आकर मामले को सेटलमेंट करने की बात कही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित द्वारा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई। घर में घुसते समय तीनों व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे, जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।