सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   PUNBUS-PRTC strike after Union leaders arrested bus stands closed in Punjab

PRTC का चक्का जाम: यूनियन नेताओं की गिरफ्तारी... सभी बस स्टैंड बंद, हालात तनावपूर्ण, पटियाला में लाठीचार्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर/अमृतसर/फिरोजपुर Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 28 Nov 2025 12:39 PM IST
सार

पंजाब में पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी आज सड़कों पर उतर आए हैं। पंजाब सरकार की तरफ से पर किलोमीटर स्कीम के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है। पूरे पंजाब में रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया है। 

विज्ञापन
PUNBUS-PRTC strike after Union leaders arrested bus stands closed in Punjab
पटियाला में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा। - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में पनबस और पीआरटीसी कर्मचारियों ने हड़ताल कर चक्का जाम कर दिया है। वीरवार शाम से ही कर्मचारियों और नेताओं की गिरफ्तारियां शुरू हो गई थीं, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। शुक्रवार सुबह तक जालंधर, फिरोजपुर, अमृतसर सहित पूरे प्रदेश में पनबस-पीआरटीसी यूनियन ने विरोध जताते हुए हड़ताल कर दी है। पटियाला में प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मियों पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया है। वहीं पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। 

Trending Videos


पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा जालंधर सहित पंजाब भर में बस स्टैंड बंद करके चक्का जाम कर दिया गया है। सरकार द्वारा किलोमीटर योजना को लेकर टेंडर खोलने से पहले ही देर रात को पुलिस द्वारा यूनियन के नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। इससे नाराज होकर पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने बस स्टैंड बंद करने का फैसला किया है। बस स्टैंड बंद करने से सुबह नौकरीपेशा लोगों व रोजाना बस में यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन




पंजाब रोडवेज के कर्मचारी सुखदेव सिंह ने बताया कि बीती रात को तीन चार बजे घरों में जाकर नेताओं को गिरफ्तार करना काफी निंदनीय है। जो नेता घर पर नहीं थे उनके घर पर भी जाकर तलाशी ली गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई को लेकर सेंटर बॉडी की तरफ से हमें ऑर्डर हुआ है कि पंजाब भर के सभी बस स्टैंड बंद कर दिए जाएं। जब पश्चिम बस स्टैंड के अंदर खड़ी है वह अंदर ही रहेंगे जो बाहर है वह बाहर ही रहेगी। उन्होंने कहा कि अगली रणनीति को लेकर जो भी सेंट्रल बॉडी से आदेश आएंगे उसे पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक का नेताओं को छोड़ नहीं जाता तब तक यह हड़ताल निश्चित कल के लिए जारी रहेगी।

PUNBUS-PRTC strike after Union leaders arrested bus stands closed in Punjab
जालंधर में बसों की हड़ताल के चलते यात्री परेशान। - फोटो : वीडियो ग्रैब

पटियाला में मांगों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को धरना स्थल से खदेड़ दिया। इस घटना को लेकर शिअद प्रधान सुखबीर बादल ने आप सरकार को घेरा है। सुखबीर बादल ने कहा कि भगवंत मान के पुलिस को आदेश दिए हैं कि प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करो। इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। इस लाठीचार्ज के दौरान सिख कर्मचारियों की पगड़ी और टोपी की भी बेअदबी हुई, जिसके लिए दोषी पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। बड़े-बड़े झूठ बोलकर 2022 में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी लगभग चार साल बाद भी अपना कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाई है, जिसके कारण आज पंजाब का हर वर्ग दुखी है और सड़कों पर उतर आया है। शिरोमणि अकाली दल उनके संघर्ष का पूरा समर्थन करता है।

PUNBUS-PRTC strike after Union leaders arrested bus stands closed in Punjab
मोगा में धरना देते कर्मचारी। - फोटो : वीडियो ग्रैब

मोगा में पीआरटीसी और पनबस कर्मियों ने बस स्टैंड बंद कर किया प्रदर्शन
पीआरटीसी और पनबस के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की लंबे समय से चल रही मांगों को लेकर आज पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन किए जाए रहे हैं। सभी बस स्टैंड बंद कर दिए गए हैं। प्रदर्शन से पहले ही विभिन्न जिलों में यूनियन के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मोगा में भी यूनियन केई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मोगा में बस स्टैंड को बंद कर कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा लागू की जा रही किलोमीटर स्कीम उनके हितों के खिलाफ है। आज इसी स्कीम का टेंडर खुलना था। कर्मचारियों के अनुसार पंजाब के 32 डिपो में दो घंटे के रोष-प्रदर्शन का निर्णय पहले ही ले लिया गया था, लेकिन सरकार ने बीते दिन शाम को यूनियन नेताओं को डिटेन कर लिया, जबकि कुछ को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया। कर्मचारियों ने मांग की है कि सरकार तुरंत किलोमीटर स्कीम को रद्द करे और यूनियन नेताओं को रिहा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।

PUNBUS-PRTC strike after Union leaders arrested bus stands closed in Punjab
पानी की टंकी पर चढ़े कर्मचारी। - फोटो : संवाद

बठिंडा में पानी की टंकी पर चढ़े पीआरटीसी और पनबस कर्मचारी
बठिंडा में पीआरटीसी और पनबस ठेका कर्मियों ने किलोमीटर स्कीम का विरोध करते हुए चक्का जाम कर दिया है। जब पुलिस ने यूनियन नेताओं को हिरासत में ले लिया तो गुस्साए ठेका कर्मी पेट्रोल की बोतलें लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। दूसरी पुलिस प्रशासन उक्त टंकी पर चढ़े कर्मियों को उतरने का प्रयास किया। लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed