सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   MS Dhoni Virat Kohli Reunion in Ranchi Watch Viral Video, Rishabh Pant, Ruturaj Gaikwad

Kohli-Dhoni Reunion: रांची में धोनी के घर पहुंचे कोहली और पंत, देखें वीडियो; थाला ने खुद किंग को होटल पहुंचाया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 28 Nov 2025 08:50 AM IST
सार

Dhoni Kohli Together in Ranchi : डिनर के बाद धोनी और कोहली को कार में साथ जाते हुए देखा गया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धोनी खुद कोहली को टीम होटल छोड़ने गए। कोहली की मुस्कान और धोनी की सादगी देखकर फैन्स में पुरानी यादें ताजा हो गईं।

विज्ञापन
MS Dhoni Virat Kohli Reunion in Ranchi Watch Viral Video, Rishabh Pant, Ruturaj Gaikwad
धोनी, कोहली और पंत - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रांची में गुरुवार देर रात भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला। एक वायरल वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने साथी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी कार में ड्राइव करते हुए नजर आए। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, यह मिनटों में वायरल हो गया और फैन्स ने इसे 'री-यूनियन ऑफ द ईयर' कहना शुरू कर दिया।
Trending Videos


अक्सर जब टीम इंडिया रांची में मैच खेलने आती है, तब क्रिकेटर धोनी के घर पहुंचते हैं, और यह परंपरा इस बार भी जिंदा रहा। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने रांची पहुंची है, और यह मुलाकात उसी दौरान हुई। विराट के अलावा कई और खिलाड़ी भी धोनी से मिलने उनके घर पहुंचे। इनमें ऋषभ पंत और ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

 

इंटरनेट पर लगी आग: भावनाएं उमड़ीं
डिनर के बाद धोनी और कोहली को कार में साथ जाते हुए देखा गया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धोनी खुद कोहली को टीम होटल छोड़ने गए, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिर भी वीडियो में कोहली की मुस्कान और धोनी की सादगी देखकर फैन्स में पुरानी यादें ताजा हो गईं। उस दौर की यादें ताजा हो गईं, जब दोनों मिलकर भारतीय क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय लिख रहे थे। स्टार स्पोर्ट्स ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा- रीयूनियन ऑफ द ईयर। इसके अलावा पंत और ऋतुराज भी डिनर के लिए धोनी के घर के अंदर जाते दिखे।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by possible11 (@possible11_sports)



 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)


किंग कोहली की वापसी और उम्मीदें
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन कोहली ने अंतिम मैच में 74* रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी फॉर्म का संकेत दे दिया था। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 31 मैचों में 1504 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 65.39 का रहा है। कोहली ने पांच शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं। ओवरऑल 305 वनडे मैचों में विराट ने 14,255 रन बनाए हैं और 51 शतकों के साथ, इस प्रारूप में किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम है।

गिल और अय्यर सीरीज का हिस्सा नहीं
इस सीरीज में भारत के दो अहम खिलाड़ी- नियमित वनडे कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हैं, ऐसे में कोहली पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है। गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी और फिलहाल मुंबई में उनका आगे का मेडिकल परीक्षण चल रहा है। भारत को उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की भी कमी खलेगी, जो चोट के कारण खेल से बाहर हैं। अय्यर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का शानदार कैच लेते समय चोट लगी थी।

राहुल की कप्तानी में सीरीज का आगाज
भारत 30 नवंबर से रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। 30 नवंबर को रांची में पहले वनडे के बाद भारत दूसरा मैच तीन दिसंबर को रायपुर में और तीसरा मैच छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेलेगा। गिल और अय्यर की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। राहुल अब तक 88 वनडे में 48.31 की औसत से 3092 रन बना चुके हैं और एक भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed