सब्सक्राइब करें

Smriti-Palash: 'दुल्हन को घर लाने का सपना देखा था', पलाश की मां अमिता बोलीं- जल्द होगी शादी, मंधाना तकलीफ में

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 28 Nov 2025 10:38 AM IST
सार

स्मृति और पलाश की शादी सिर्फ स्टार स्टेटस की वजह से नहीं, बल्कि दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग और प्यार की कहानी के कारण चर्चा में थी। इसलिए शादी रुके जाने की खबर ने करोड़ों फैंस को हैरान और भावुक किया है, लेकिन पलाश की मां का बयान 'शादी बहुत जल्द होगी' ने फैंस के लिए उम्मीद जगाई है।

विज्ञापन
He Dreamt of Bringing His Bride Home: Palash Muchhal’s Mother Remains Hopeful Smriti Mandhana wedding
स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल - फोटो : Instagram
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी इन दिनों सोशल मीडिया और फैन्स के बीच चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है। जिस शादी की तैयारियों को लेकर फैंस बेहद उत्साहित थे, वह अब अस्पष्टता और अफवाहों के घेरे में है।


शादी के दिन ही स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद शादी की रस्में अनिश्चित समय के लिए टाल दी गईं। इस घटना का असर सिर्फ परिवार पर ही नहीं पड़ा, बल्कि इस तनाव के चलते दूल्हे पलाश की तबीयत भी खराब हो गई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
Trending Videos
He Dreamt of Bringing His Bride Home: Palash Muchhal’s Mother Remains Hopeful Smriti Mandhana wedding
बहन पलक के साथ पलाश मुछाल - फोटो : इंस्टाग्राम@palash_muchhal
भावुक हुईं पलाश की मां
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में पलाश की मां अमिता मुछाल ने कहा कि दोनों परिवारों के लिए ये वक्त बेहद भावनात्मक है। उनकी आवाज में उम्मीद और दर्द दोनों साफ महसूस हुआ। अमिता ने कहा, 'स्मृति और पलाश दोनों तकलीफ में हैं... पलाश ने हमेशा अपनी दुल्हन के साथ घर आने का सपना देखा था। मैंने स्मृति के लिए खास वेलकम की तैयारी भी की थी। सब ठीक हो जाएगा… शादी जल्द होगी।'
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Palaash Muchhal (@palash_muchhal)


विज्ञापन
विज्ञापन
He Dreamt of Bringing His Bride Home: Palash Muchhal’s Mother Remains Hopeful Smriti Mandhana wedding
पलाश मुछाल-स्मृति मंधाना और नंदिका द्विवेदी - फोटो : एक्स
पलाश के परिवार ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर चल रहे स्क्रीनशॉट्स और अटकलों के बीच पलाश के परिवार ने साफ किया कि शादी की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला सिर्फ हेल्थ इमरजेंसी की वजह से लिया गया था। हालांकि, इस बीच स्मृति मंधाना ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शादी से जुड़े पोस्ट हटा दिए थे। इससे अटकलें और तेज हो गईं थीं कि क्या सिर्फ तारीख नहीं, रिश्ता भी कठिन दौर से गुजर रहा है?





दरअसल, सोशल मीडिया पर पलाश के मैरी डी कॉस्टा नाम की महिला के साथ कथित चैट्स वायरल हुए थे और बाद में मैरी डी कॉस्टा ने खुद बताया कि पलाश ने इसी साल मई 2025 में उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की थी। हालांकि, मैरी ने यह भी बताया कि वह पलाश से नहीं मिलीं। अब पलाश से जुड़े कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका नाम कोरियोग्राफर नंदिता द्विवेदी से भी जुड़ रहा है, जो की शादी के कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद थीं।
 


पिंक ड्रेस में नंदिता द्विवेदी और साथ में पलाश मुछाल
He Dreamt of Bringing His Bride Home: Palash Muchhal’s Mother Remains Hopeful Smriti Mandhana wedding
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल - फोटो : palash_muchhal@instagram
पलाश की तबीयत में सुधार
पलाश को पहले सांगली में भर्ती कराया गया था, फिर उन्हें मुंबई रेफर किया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह घर भी लौट चुके हैं। वहीं, मंधाना के पिता को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उसके बाद से शादी की कोई चर्चा नहीं है। न ही नई तारीख को लेकर कोई चर्चा हुई है। दूसरी तरफ स्मृति के साथ खड़े रहने के लिए भारतीय टीम की साथी और दोस्त जेमिमा रॉड्रिग्स ने महिला बिग बैश लीग से नाम वापस ले लिया। उनके इस फैसले से फैन्स के मन में सवाल और गहरे हो गए- सिर्फ स्वास्थ्य को लेकर समस्या थी या कुछ और?
विज्ञापन
He Dreamt of Bringing His Bride Home: Palash Muchhal’s Mother Remains Hopeful Smriti Mandhana wedding
पलाश, जेमिमा और मंधाना - फोटो : Instagram
फैन्स की भावनाएं टूटीं, लेकिन उम्मीद अभी बाकी
स्मृति और पलाश की शादी सिर्फ स्टार स्टेटस की वजह से नहीं, बल्कि दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग और प्यार की कहानी के कारण चर्चा में थी। इसलिए शादी रुके जाने की खबर ने करोड़ों फैंस को हैरान और भावुक किया है। लेकिन पलाश की मां का बयान 'शादी बहुत जल्द होगी' ने फैंस के लिए उम्मीद जगाई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed