सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WPL 2026 Mega Auction: Womens Premiere League 2026 Complete Squad UP, Gujarat Giants, Mumbai Indians, RCB, DC

WPL Mega Auction: सभी पांच टीम का संयोजन कैसा, किसके पास कितने हरफनमौला; बैटिंग-गेंदबाजी में किसका पलड़ा भारी?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 27 Nov 2025 11:24 PM IST
सार

नीलामी के बाद अब सभी टीमों का स्क्वॉड सामने आ चुका है। यहां देखिए डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए हर फ्रेंचाइजी का पूरा और अपडेटेड स्क्वॉड...

विज्ञापन
WPL 2026 Mega Auction: Womens Premiere League 2026 Complete Squad UP, Gujarat Giants, Mumbai Indians, RCB, DC
महिला प्रीमियर लीग 2026 - फोटो : WPL.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन के लिए मेगा नीलामी गुरुवार को संपन्न हुई। इस नीलामी में कुल 277 खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिनमें से 67 खिलाड़ियों पर बोली लगी। पांचों फ्रेंचाइजी के पास कुल 73 रिक्त स्थान थे, लेकिन नीलामी में टीमों ने मिलकर 67 खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
Trending Videos


इस नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रहीं, जिन्हें यूपी वारियर्स ने आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए 3.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। सभी फ्रेंचाइज़ी ने मिलकर कुल 40.8 करोड़ रुपये खर्च किए। डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा। नीलामी के बाद अब सभी टीमों का स्क्वॉड सामने आ चुका है। यहां देखिए डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए हर फ्रेंचाइजी का पूरा और अपडेटेड स्क्वॉड...
विज्ञापन
विज्ञापन

यूपी वॉरियर्स: दीप्ति शर्मा, लैनिंग और एक्सलस्टोन के साथ सबसे संतुलित टीम

यूपी वॉरियर्स ने मेगा नीलामी में सबसे आक्रामक और स्पष्ट रणनीति के साथ आगे बढ़ते हुए कई बड़े फैसले लिए। टीम ने पहले ही राउंड में यह साफ कर दिया कि वे दीप्ति शर्मा को किसी भी कीमत पर जाने नहीं देंगे। दीप्ति पर कई टीमों ने बोली लगाई, लेकिन अंत में यूपी ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 3.20 करोड़ में उन्हें अपनी टीम में बरकरार रखा। यह न सिर्फ नीलामी की सबसे महंगी बोली थी, बल्कि यह इस बात का भी संकेत था कि फ्रेंचाइजी उनके ऑलराउंड कौशल पर कितना भरोसा करती है। दीप्ति हाल ही में 2025 वनडे विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं, जहां उन्होंने 215 रन और 22 विकेट लेकर भारत की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यूपी ने नीलामी में एक और बड़ा धमाका करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महान कप्तान मेग लैनिंग को 1.90 करोड़ में अपनी टीम से जोड़ा। लैनिंग पिछले तीन सीजन से दिल्ली कैपिटल्स को लगातार फाइनल में ले जाने का अनुभव रखती हैं, ऐसे में यूपी वॉरियर्स को अब एक मजबूत नेतृत्व का विकल्प भी मिल गया है। इसके अलावा टीम ने अपना दूसरा आरटीएम इस्तेमाल करते हुए दुनिया की नंबर-1 टी20 स्पिनर सोफी एक्सलस्टोन को भी वापस बुलाया, जबकि भारत की युवा पेसर क्रांति गौड़ को भी आरटीएम से ही टीम में शामिल रखा गया। इसके बाद यूपी ने स्क्वॉड को बैलेंस करने के लिए फीबी लिचफील्ड, शिखा पांडे, क्लो ट्रॉयन, आशा शोभना, प्रतिका रावल और अन्य युवा खिलाड़ियों को जोड़ा। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और डब्ल्यूपीएल की सबसे चमकदार चेहरों में से एक एलिसा हीली अनसोल्ड रह गईं।

यूपी वॉरियर्स
आशा शोभना, क्लो ट्रॉयन, डिएंड्रा डॉटिन, दीप्ति शर्मा, जी. त्रिशा, हरलीन दियोल, किरण नवगिरे, क्रांति गौड़, मेग लैनिंग, फीबी लिचफील्ड, प्रतिका रावल, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, श्वेता सेहरावत, सिमरन शेख, सोफी एक्सलस्टोन, सुमन मीणा, तारा नॉरिस।

दिल्ली कैपिटल्स: सीमित बजट में मजबूत कोर और नई बल्लेबाजी शक्ति

दिल्ली कैपिटल्स उन टीमों में रही जो नीलामी में कम पर्स के साथ उतरी थीं, क्योंकि फ्रेंचाइजी पहले ही पांच बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी थी। इनमें शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, निकी प्रसाद, मारिजन कप और एनाबेल सदरलैंड शामिल थे। इन रिटेंशन्स ने उनकी बल्लेबाजी और ऑलराउंड विभाग को पहले ही अच्छा खासा मजबूत कर दिया था। हालांकि, शुरुआत में दिल्ली ने भी दीप्ति शर्मा पर 3.2 करोड़ तक बोली लगाई, लेकिन यूपी द्वारा आरटीएम कार्ड प्रयोग किए जाने से उन्हें पीछे हटना पड़ा। इसके बाद दिल्ली ने अपनी रणनीति बदलते हुए टीम की बैटिंग लाइन-अप और मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने पर ध्यान दिया। फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर चिनेल हेनरी, भारत की उभरती खिलाड़ी श्री चरणी, और दक्षिण अफ्रीका की शीर्ष बल्लेबाज एल. वोल्वार्ड्ट को जोड़कर टीम को और गहराई दी। इसके अलावा दिल्ली ने विकेटकीपर तानिया भाटिया, भारत की युवा गेंदबाज ममता मडिवाला, विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज लिजेल ली, और मिन्नू मणि जैसे खिलाड़ियों को लेकर एक संतुलित स्क्वॉड तैयार किया।

दिल्ली कैपिटल्स 
एनाबेल सदरलैंड, लूसी हैमिल्टन, शेफाली वर्मा, चिनेल हेनरी, ममता मडिवाला, स्नेह राणा, दिया यादव, मारिजन कप, श्री चरणी, जेमिमा रोड्रिग्स, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, एल. वोल्वार्ड्ट, नंदिनी शर्मा, लिजेल ली, निकी प्रसाद।

गुजरात जायंट्स: पावर हिटिंग और पेस-स्पिन कॉम्बिनेशन पर बड़ा दांव

गुजरात जायंट्स ने नीलामी की शुरुआत ही धमाकेदार तरीके से की। टीम ने शुरुआती बोली में ही न्यूजीलैंड की धाकड़ ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया। इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को 60 लाख में लेने के बाद गुजरात ने संकेत दे दिया था कि वे इस बार अपने गेंदबाजी आक्रमण को बेहद मजबूत रखना चाहते हैं।

टीम पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर और विकेटकीपर-बल्लेबाज बेथ मूनी को रिटेन कर चुकी थी, जो टीम की नींव हैं। नीलामी में गुजरात ने अनुभव और युवा टैलेंट का शानदार मिश्रण जोड़ते हुए किम गार्थ, जॉर्जिया वेयरहैम, डेनियल व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़ और काश्वी गौतम जैसी खिलाड़ियों को लिया। गुजरात जायंट्स का स्क्वॉड इस बार बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में पहले से ज्यादा खतरनाक नजर आ रहा है, खासकर डिवाइन, गार्डनर और मूनी की तिकड़ी टीम की सबसे बड़ी ताकत है।

गुजरात जायंट्स 
अनुष्का शर्मा, जॉर्जिया वेयरहैम, रेणुका सिंह, एश्ले गार्डनर, हैप्पी कुमारी, शिवानी सिंह, आयुषी सोनी,  कनिका आहूजा, सोफी डिवाइन, बेथ मूनी, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, भारती फुलमाली, किम गार्थ, तितास साधु, डेनियल व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, यास्तिका भाटिया।

मुंबई इंडियंस: चैंपियन कोर को बरकरार रखते हुए फिर मजबूत हुई टीम

गत विजेता मुंबई इंडियंस नीलामी में उतरने से पहले ही ये साफ कर चुकी थी कि वे अपनी कोर टीम में बदलाव नहीं करेंगी। फ्रेंचाइज़ी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर, इंग्लैंड की सुपरस्टार नैट स्किवर-ब्रंट, वेस्टइंडीज की पावरहिटर हीली मैथ्यूज, और भारत की युवा ऑलराउंडर अमनजोत कौर को रिटेन किया था।

नीलामी में मुंबई ने अपनी सबसे बड़ी खरीद न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर को तीन करोड़ रुपये में वापस टीम का हिस्सा बनाकर की। केर पिछले दो सीजन से मुंबई के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रही हैं। साथ ही टीम ने दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल, इंग्लैंड की ऑलराउंडर निकोला कैरी, और युवा भारतीय खिलाड़ी संक्रिति गुप्ता को भी शामिल किया। मुंबई ने अपनी गेंदबाजी यूनिट को बनाए रखने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी शानदार विकल्प जोड़कर एक ऐसी टीम तैयार की है जो फिर से खिताब की प्रबल दावेदार दिखती है।

मुंबई इंडियंस 
अमनजोत कौर, नाला रेड्डी, सजीवन सजना, अमेलिया केर, नताली सिवर-ब्रन्ट, संक्रीती गुप्ता, जी. कमालिनी, निकोला कैरी, शबनिम इस्माइल, हरमनप्रीत कौर, पूनम खेमनार,  त्रिवेणी वशिष्ठ, हीली मैथ्यूज, राहिला फिरदौस, मिली इलिंगवर्थ, साइका इशाक।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: अनुभव और युवा टैलेंट का सबसे सटीक मिश्रण

आरसीबी ने नीलामी में प्रवेश करने से पहले ही अपने चार सबसे अहम खिलाड़ियों स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी और श्रेयंका पाटिल को रिटेन कर लिया था। 2024 में चैंपियन बनने के बाद और 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इस बार संतुलन पर पूरा ध्यान दे रही थी।

नीलामी में आरसीबी ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी जॉर्जिया वोल को 60 लाख में लिया, जो मिडिल ऑर्डर को मजबूत करेंगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज-ऑलराउंडर नादिन डिक्लर्क को 65 लाख में टीम में जोड़ा गया। आरसीबी ने गेंदबाजी को और अधिक पावरफुल बनाते हुए इंग्लिश पेसर लॉरेन बेल, लेफ्ट आर्म स्पिनर लिंसी स्मिथ, और भारत की अनुभवी गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को भी शामिल किया। टीम ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने के लिए प्रेमा रावत, गौतमी नाइक और अन्य घरेलू खिलाड़ियों को भी मौका दिया। आरसीबी इस बार एक संतुलित, अनुभवी और आक्रामक टीम के रूप में तैयार दिखाई दे रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी)
अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल, राधा यादव, दयालन हेमलता, लिन्सी स्मिथ, ऋचा घोष, एलिस पेरी, नादिन डिक्लर्क, श्रेयंका पाटिल, गौतमी नाइक, पूजा वस्त्राकर, स्मृति मंधाना, जॉर्जिया वॉल, प्रथ्युषा कुमार, ग्रेस हैरिस, प्रेमा रावत।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed