{"_id":"6929333a21f3a2a2490d5c0d","slug":"ashes-2025-pat-cummins-ruled-out-of-brisbane-test-australia-announce-unchanged-squad-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AUS vs ENG Ashes: कमिंस और हेजलवुड एशेज के दूसरे मैच से भी बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट के लिए टीम घोषित की","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AUS vs ENG Ashes: कमिंस और हेजलवुड एशेज के दूसरे मैच से भी बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट के लिए टीम घोषित की
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ब्रिस्बेन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 28 Nov 2025 11:04 AM IST
सार
AUS vs ENG 2nd Test 2025 Squad : कमिंस पिछले कुछ समय से रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि वे ब्रिस्बेन टेस्ट तक फिट हो जाएंगे, क्योंकि वे गुलाबी गेंद से अभ्यास करते भी नजर आए। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फिलहाल कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता।
विज्ञापन
हेजलवुड, कमिंस और स्टार्क
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया को एशेज 2025-26 सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस ब्रिस्बेन में होने वाले मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यह पुष्टि की कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और स्टीव स्मिथ एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Trending Videos
कमिंस की फिटनेस पर सस्पेंस
कमिंस पिछले कुछ समय से रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि वे ब्रिस्बेन टेस्ट तक फिट हो जाएंगे, क्योंकि वे गुलाबी गेंद से अभ्यास करते भी नजर आए। फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कमिंस ने कहा था, 'सब कुछ ट्रैक पर है। मैं अगले टेस्ट के लिए लगभग 50-50 हूं। उम्मीद है जल्द वापसी होगी।' हालांकि, टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ ने किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचते हुए उन्हें अभी और समय देने का फैसला लिया। हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा, 'अभ्यास के दौरान गति और इंटेंसिटी अच्छी थी, लेकिन अभी शरीर में मैच-जैसी सहनशक्ति बनाने की जरूरत है। हम जोखिम नहीं लेना चाहते।'
कमिंस पिछले कुछ समय से रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि वे ब्रिस्बेन टेस्ट तक फिट हो जाएंगे, क्योंकि वे गुलाबी गेंद से अभ्यास करते भी नजर आए। फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कमिंस ने कहा था, 'सब कुछ ट्रैक पर है। मैं अगले टेस्ट के लिए लगभग 50-50 हूं। उम्मीद है जल्द वापसी होगी।' हालांकि, टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ ने किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचते हुए उन्हें अभी और समय देने का फैसला लिया। हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा, 'अभ्यास के दौरान गति और इंटेंसिटी अच्छी थी, लेकिन अभी शरीर में मैच-जैसी सहनशक्ति बनाने की जरूरत है। हम जोखिम नहीं लेना चाहते।'
विज्ञापन
विज्ञापन
चोटिल खिलाड़ी अभी भी बाहर
केवल कमिंस ही नहीं, जोश हेजलवुड और शॉन एबॉट भी इस टेस्ट से बाहर रहेंगे। दोनों खिलाड़ी पर्थ में पहले मैच के दौरान चोटिल हुए थे। ऑस्ट्रेलिया पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है, जहां पर्थ टेस्ट दो दिन में ही समाप्त हो गया था। ब्रिस्बेन में इंग्लैंड वापसी की कोशिश करेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया बढ़त मजबूत करने के इरादे से उतरेगा।
केवल कमिंस ही नहीं, जोश हेजलवुड और शॉन एबॉट भी इस टेस्ट से बाहर रहेंगे। दोनों खिलाड़ी पर्थ में पहले मैच के दौरान चोटिल हुए थे। ऑस्ट्रेलिया पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है, जहां पर्थ टेस्ट दो दिन में ही समाप्त हो गया था। ब्रिस्बेन में इंग्लैंड वापसी की कोशिश करेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया बढ़त मजबूत करने के इरादे से उतरेगा।
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रैंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।