सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Cheteshwar Pujara’s Brother-in-Law Jeet Pabari Dies by Suicide; Police Begin Investigation

Pujara Brother-In-Law Suicide: पुजारा के साले जीत पाबरी ने की खुदकुशी? राजकोट में मिला शव; जांच में जुटी पुलिस

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 28 Nov 2025 11:16 AM IST
सार

राजकोट पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। एसीपी चौधरी ने कहा, 'हम परिवार के सदस्यों से बयान दर्ज करेंगे, लेकिन फिलहाल वे मानसिक रूप से टूट चुके हैं, इसलिए समय दिया जा रहा है।'

विज्ञापन
Cheteshwar Pujara’s Brother-in-Law Jeet Pabari Dies by Suicide; Police Begin Investigation
जीत पाबरी और पुजारा - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के परिवार से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। उनके साले जीत पाबरी ने बुधवार को राजकोट स्थित अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 30 वर्षीय जीत को उनके घर हरीहर सोसायटी में बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos

घर में मिला शव, पुलिस जांच जारी
राजकोट पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। एसीपी बी.जे. चौधरी ने बताया, 'परिवार उन्हें अस्पताल लेकर आया था, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और जांच शुरू की गई है।' उन्होंने आगे कहा कि जीत का निवास अभी क्राइम सीन के तौर पर सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम वहां से साक्ष्य जुटाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कानूनी विवाद भी था पृष्ठभूमि में
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जीत से जुड़ा एक कानूनी मामला भी दर्ज था। लगभग एक साल पहले एक महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और बाद में रिश्ता तोड़ देने का आरोप लगाया था। यह मामला अभी चल रहा था और जीत को अग्रिम जमानत मिल चुकी थी। हालांकि, अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि अभी तक इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि इस मामले का सीधा संबंध उनकी मौत से है।

व्यापार और आर्थिक स्थिति सामान्य बताई गई
पुलिस के अनुसार जीत पाबरी इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट व्यवसाय से जुड़े थे और शुरुआती जांच में किसी भी तरह की वित्तीय समस्या या बिजनेस विवाद की जानकारी नहीं मिली है। एसीपी चौधरी ने कहा, 'हम परिवार के सदस्यों से बयान दर्ज करेंगे, लेकिन फिलहाल वे मानसिक रूप से टूट चुके हैं, इसलिए समय दिया जा रहा है। वे अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है और इस समय कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।'

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच तेज होगी। पुलिस टीम यह भी पता लगा रही है कि घटना से पहले जीत ने कोई नोट छोड़ा था या नहीं। चेतेश्वर पुजारा फिलहाल इस घटना के बाद पूरी तरह मीडिया और सोशल गतिविधियों से दूर हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed