सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Weather Update: Cyclone Senyar Bay Of Bengal Depression Heavy Rain Alert in South India

Weather: चक्रवात सेंयार और बंगाल की खाड़ी के दबाव से दक्षिण भारत में संकट गहराया, कई राज्यों में अलर्ट जारी

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 28 Nov 2025 06:01 AM IST
सार

चक्रवात सेंयार और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव की वजह से दक्षिण भारत में भारी बारिश, तेज हवाएं और तटीय इलाकों पर असर का खतरा है। IMD ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और अंडमान-निकोबार के लिए अलर्ट जारी किया है।

विज्ञापन
Weather Update: Cyclone Senyar Bay Of Bengal Depression Heavy Rain Alert in South India
चक्रवात सेंयार (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नवंबर के अंतिम सप्ताह में मौसम अचानक करवट ले चुका है। चक्रवात सेंयार व बंगाल की खाड़ी की दबाव प्रणाली के दोहरे प्रभाव से दक्षिण भारत मौसमी संकट में घिर रहा है। दक्षिण-पूर्व एशिया के समीप सक्रिय चक्रवात सेंयार इंडोनेशिया के उत्तर-पूर्व समुद्र तट एवं मलक्का जलडमरूमध्य की ओर बढ़ रहा है और इसके गहरे दबाव (डीप डिप्रेशन) में बदलने की आशंका है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में विकसित एक अन्य दबाव क्षेत्र के भी 12 घंटों में गहरे दबाव में बदलने और तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ने का अनुमान है। इससे भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा बढ़ा है।

Trending Videos


अंडमान-निकोबार में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की हवाएं और 155.6 से 204.4 मिमी वर्षा की आशंका के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में गरज-चमक, वज्रपात और 64.5 से 115.5 मिमी बारिश की संभावना से येलो अलर्ट है। दक्षिण केरल, लक्षद्वीप, तटीय तमिलनाडु और दक्षिण बंगाल की खाड़ी में 35 से 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कुल मिलाकर उत्तर और दक्षिण में मौसम विपरीत चरम पर पहुंच चुका है। उत्तर में शुष्क ठंड, पाला और कोहरा, जबकि दक्षिण में चक्रवाती तूफान के साथ भारी बारिश और समुद्री हवाएं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन पूरे देश के लिए मौसम संबंधी संवेदनशील रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


उत्तराखंड व हिमाचल में शुष्क ठंड और पाले की चेतावनी
उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश न होने के कारण मौसम शुष्क है। देहरादून, मसूरी एवं पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री नीचे है और पाले जैसी स्थितियां बनने लगी हैं। हिमाचल में शुष्क ठंड चरम पर है। लाहौल-स्पीति में तापमान शून्य से नीचे गिर चुका है। बिलासपुर, मंडी और सुंदरनगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। हालांकि दो दिसंबर तक बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है।


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed