सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Dhamtari News ›   Techstars Startup Weekend organised for first time in Dhamtari

Dhamtari: धमतरी में पहली बार 'टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड' का आयोजन, जानिए इस कार्यक्रम का उद्देश्य और सबकुछ

अमर उजाला नेटवर्क, धमतरी Published by: आकाश दुबे Updated Mon, 29 Sep 2025 09:43 PM IST
सार

कलेक्टर अभिनाश मिश्रा ने कहा कि यह अवसर युवाओं को जॉब-सीकर से जॉब-प्रोवाइडर बनने की राह दिखाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस आयोजन से युवाओं में उत्साह और नवाचार की नई ऊर्जा जागृत होगी तथा भविष्य में ऐसे और आयोजन किए जाएंगे।

विज्ञापन
Techstars Startup Weekend organised for first time in Dhamtari
टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड का होगा आयोजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ को विश्वस्तरीय आईटी हब और वैश्विक क्षमता के केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयासों की कड़ी में धमतरी में पहली बार 'टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड' का आयोजन नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में संभावित है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को स्टार्टअप की दिशा में प्रोत्साहित करना, उनके व्यावसायिक विचारों को मूर्त रूप देना और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराना है। उन्होंने इस अवसर पर टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड धमतरी का आधिकारिक पोस्टर और टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड धमतरी की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की। 

Trending Videos


कलेक्टर ने कहा कि टेकस्टार स्टार्टअप वीकेंड प्रतिभागियों को 54 घंटे का गहन अनुभव प्रदान करेगा। इसमें युवा अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, टीमें बनाएंगे, प्रोटोटाइप तैयार करेंगे और अपने स्टार्टअप विजन को विशेषज्ञों के सामने रख सकेंगे। इस कार्यक्रम से धमतरी ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा। इस मौके पर विकासगढ़ के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेराज मीर और सह-संस्थापक सानिया शेख ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह केवल एक वैश्विक कार्यक्रम का शुभारंभ नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ में उद्यमिता के एक नए युग की शुरुआत है। इस अवसर पर टेकस्टार के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जिससे संगठन का दीर्घकालिक जुड़ाव स्थापित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


कलेक्टर अभिनाश मिश्रा ने कहा कि यह अवसर युवाओं को जॉब-सीकर से जॉब-प्रोवाइडर बनने की राह दिखाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस आयोजन से युवाओं में उत्साह और नवाचार की नई ऊर्जा जागृत होगी तथा भविष्य में ऐसे और आयोजन किए जाएंगे। ग्लोबल स्टार्टअप एक्सीलेरेटर “टेकस्टार” वर्ष 2006 से विश्वभर में स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप गतिविधियों का संचालन कर रहा है। इस संगठन ने अब तक स्टार्टअप्स को लगभग 30.1 बिलियन डॉलर की फंडिंग उपलब्ध कराई है और 22 यूनिकॉर्न कंपनियों को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed