{"_id":"6970e0470bbdd0f9c50caaab","slug":"durg-assault-durg-bhilai-news-c-1-1-noi1483-3866806-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग: भिलाई में भाजपा पार्षद और व्यापारी के बीच पुरानी रंजिश में मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग: भिलाई में भाजपा पार्षद और व्यापारी के बीच पुरानी रंजिश में मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: दुर्ग-भिलाई ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 08:17 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग-भिलाई के जामुल नगर पालिका क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते भाजपा पार्षद दीपक गुप्ता और एक ज्वेलरी व्यापारी केशव सोनी के बीच सोमवार दोपहर जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्ष घायल हुए हैं।
पार्षद की पिटाई
विज्ञापन
विस्तार
दुर्ग-भिलाई के जामुल नगर पालिका क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते भाजपा पार्षद दीपक गुप्ता और एक ज्वेलरी व्यापारी केशव सोनी के बीच सोमवार दोपहर जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्ष घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पार्षद का आरोप, व्यापारी ने रोकी राह और किया हमला
जानकारी के अनुसार, जामुल नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 5 गणेश नगर से भाजपा पार्षद दीपक गुप्ता अपने निजी कार्य से नगर पालिका परिषद कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान ठेठवार मोहल्ला में वर्मा के घर के पास केशव सोनी ने उनका रास्ता रोक लिया। पार्षद की शिकायत के अनुसार, केशव सोनी ने बिना किसी कारण के गाली-गलौच शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। वाद-विवाद बढ़ने पर केशव सोनी ने पार्षद पर लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में पार्षद दीपक गुप्ता के सिर, बाईं आंख और हाथ की उंगली में चोटें आईं, जिससे सिर से खून बहने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाब में पार्षद और भाई ने की व्यापारी की पिटाई
घटना के बाद पार्षद दीपक गुप्ता ने अपने भाई को बुलाया। दोनों भाइयों ने मिलकर ज्वेलरी व्यापारी केशव सोनी की प्लास्टिक पाइप से पिटाई कर दी। पार्षद के अनुसार, यह हमला पुरानी बातों को लेकर शुरू हुआ था। इस मारपीट में केशव सोनी के दोनों जांघों, दाहिने हाथ की छोटी उंगली और होंठ में चोटें आईं।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दर्ज की प्राथमिकी
घटना के बाद दोनों पक्ष जामुल थाने पहुंचे। जामुल थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। इसमें मेडिकल रिपोर्ट, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनास्थल के आसपास मिले साक्ष्यों को आधार बनाया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।