{"_id":"696b621e3a2f56a8d70e8188","slug":"durg-crime-durg-bhilai-news-c-1-1-noi1483-3851426-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग: कुम्हारी में महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी, शिनाख्त के प्रयास जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग: कुम्हारी में महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी, शिनाख्त के प्रयास जारी
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: दुर्ग-भिलाई ब्यूरो
Updated Sat, 17 Jan 2026 04:44 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग में कुम्हारी थाना क्षेत्र के परसदा गांव में कैवल्य धाम के पीछे खेत में एक महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
कुम्हारी थाने का फोटो
विज्ञापन
विस्तार
दुर्ग में कुम्हारी थाना क्षेत्र के परसदा गांव में कैवल्य धाम के पीछे खेत में एक महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में लाश काफी पुरानी लग रही है, जिससे महिला की पहचान और भी मुश्किल हो गई है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि महिला की पहचान हो सके।
Trending Videos
3 से 4 दिन पुरानी है लाश, उम्र 40-45 साल
फॉरेंसिक टीम की बारीकी से जांच के बाद पता चला है कि महिला की लाश लगभग 3 से 4 दिन पुरानी है। महिला की उम्र अनुमानित 40 से 45 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले में दुर्ग और रायपुर क्षेत्र के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस महिला की पहचान का प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस कर रही है शिनाख्त के प्रयास
कुम्हारी थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। महिला की शिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही महिला की पहचान होने की उम्मीद है। इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है।