{"_id":"696b0dd9498e8725180fbdf4","slug":"durg-hadasa-durg-bhilai-news-c-1-1-noi1483-3851194-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग: सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, हाईवा की चपेट में आने से हादसा, परिजनों में मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग: सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, हाईवा की चपेट में आने से हादसा, परिजनों में मातम
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: दुर्ग-भिलाई ब्यूरो
Updated Sat, 17 Jan 2026 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग में पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई।
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
दुर्ग में पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जो दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैप्सूल हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवा चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
मृतकों की पहचान और घटना का विवरण
मृतकों की पहचान बोरसी हनोदा निवासी देवराज यादव (27) और उनके फूफा लोकेश यादव (40) के रूप में हुई है। घटना पचपेड़ी गांव के पास हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, देवराज यादव की शादी चार महीने पहले ही हुई थी। वह अपने ससुराल गया हुआ था, जहाँ वह दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। शुक्रवार शाम को, वह अपने फूफा लोकेश यादव के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वे पचपेड़ी गांव के पास पहुंचे, पाटन की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना का भयावह मंजर
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सड़क पर गिर गए। पीछे से आ रहे हाईवा ने उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हाईवा वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश तेज कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।