{"_id":"697c97b3b3fd5efe0d090f0e","slug":"durg-moneylender-arrested-durg-bhilai-news-c-1-1-noi1483-3895219-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग में सूदखोर गिरफ्तार: 1.60 लाख के बदले 22 लाख की मांग, कर्जदार को दे रहा था धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग में सूदखोर गिरफ्तार: 1.60 लाख के बदले 22 लाख की मांग, कर्जदार को दे रहा था धमकी
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: दुर्ग-भिलाई ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 06:12 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग में जिला पुलिस ने एक बार फिर सूदखोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा पीड़ित को 1.60 लाख रुपये उधार दिए गए थे, जिसके एवज में वह मूलधन और ब्याज के रूप में 22 लाख रुपये की मांग कर रहा था।
सूदखोर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुर्ग में जिला पुलिस ने एक बार फिर सूदखोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा पीड़ित को 1.60 लाख रुपये उधार दिए गए थे, जिसके एवज में वह मूलधन और ब्याज के रूप में 22 लाख रुपये की मांग कर रहा था। रकम की वसूली के लिए कर्जदार को लगातार धमकियां दी जा रही थीं। आखिरकार, तंग आकर कर्जदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पद्मनाभपुर थाने की पुलिस ने आरोपी सूदखोर को गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
पुलिस ने आरोपी हरीश पारख के पास से इकरारनामा, 11 चेक बुक और साहूकारी लाइसेंस जब्त किया है। पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसने आरोपी हरीश पारख से 1,60,000 रुपये उधार लिए थे। आरोपी इस रकम पर 10 प्रतिशत ब्याज वसूल करता था और भुगतान न करने पर राशि को दोगुना कर देता था। पीड़ित के अनुसार, उसने आरोपी को 3,20,000 रुपये का भुगतान कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने अवैध तरीके से स्टेट बैंक के 11 खाली चेक पर हस्ताक्षर करवाकर 22 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
धमकी और अवैध वसूली से परेशान होकर दर्ज कराई शिकायत
आरोपी की धमकी और अवैध वसूली से तंग आकर पीड़ित ने पद्मनाभपुर थाने में हरीश पारख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 296, 351(2), 308(2) बीएनएस और 04 कर्जा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान आरोपी हरीश पारख को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में हरीश पारख ने स्वीकार किया कि उसने पीड़ित को 1,60,000 रुपये उधार दिए थे और बदले में 11 खाली चेक पर हस्ताक्षर करवाकर 22 लाख रुपये की मांग की थी, साथ ही एक इकरारनामा भी बनवाया था। इस स्वीकारोक्ति के आधार पर आरोपी हरीश पारख को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
