{"_id":"697b6fe7f10bfacfa5059624","slug":"durg-durg-bhilai-news-c-1-1-noi1483-3892773-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Durg-Bhilai News: ब्याज पर अधिक पैसा वसूलने वाला रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार, आरोपी रेलवे में है टिकट क्लर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Durg-Bhilai News: ब्याज पर अधिक पैसा वसूलने वाला रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार, आरोपी रेलवे में है टिकट क्लर्क
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: दुर्ग-भिलाई ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:35 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग पुलिस ने सूदखोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पीड़िता महिला के बेटे को उधार देकर 15 फीसदी ब्याज पर जबरन वसूली की। इतना ही नहीं आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित किया।
सूदखोर रेलवे कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
कुम्हारी थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर सूदखोरी करने वाले आरोपी सचिन द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने महिला के पुत्र को पैसे उधार दिए और फिर ब्याज के नाम पर मनमानी वसूली की। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
Trending Videos
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़िता महिला ने बताया कि आरोपी सचिन द्विवेदी ने उसके पुत्र लक्ष्य टंडन को धीरे-धीरे कुल 2 लाख 55 हजार रुपये उधार दिए थे। उधार दी गई राशि पर आरोपी मनमाने ढंग से ब्याज जोड़कर दबाव पूर्वक वसूली कर रहा था। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने ब्याज सहित कुल 3,94,816 रुपये वसूले, जिसमें 3,01,166 रुपये फोन-पे के माध्यम से और 93,650 रुपये नकद लिए गए। इसके बावजूद, आरोपी मूल राशि और अतिरिक्त ब्याज के लिए लगातार दबाव बना रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जान से मारने की धमकी देकर की गई वसूली
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी सचिन द्विवेदी 15 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूल रहा था। उसने मूलधन में अतिरिक्त ब्याज जोड़कर रकम की मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। लगातार पैसे न मिलने पर, आरोपी ने पीड़िता के पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित करना और अवैध रकम वसूलने का प्रयास करना जारी रखा। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर कुम्हारी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 308 (2), 308 (4), 351 (3) और छ.ग. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 04 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
आरोपी करता था ब्याज का धंधा
पुलिस ने आरोपी सचिन द्विवेदी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सचिन द्विवेदी कुम्हारी रेलवे स्टेशन में टिकट काटने का काम करता है और रेलवे कर्मचारी है। साथ ही, वह पैसे ब्याज पर उधार देने का अवैध धंधा भी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।