{"_id":"68c952765ffa6dbf86051721","slug":"fugitive-hotel-owner-arrested-in-racket-case-said-used-to-call-girls-from-other-states-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग: रैकेट के मामले में फरार होटल मालिक गिरफ्तार, बोला- दूसरे राज्यों से बुलाता था लड़कियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग: रैकेट के मामले में फरार होटल मालिक गिरफ्तार, बोला- दूसरे राज्यों से बुलाता था लड़कियां
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 16 Sep 2025 05:45 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग में वैशाली नगर पुलिस ने रैकेट के मामले में फरार चल रहा होटल मालिक को गिरफ्तार किया है होटल मालिक ने पुलिस के पूछताछ में बताया है कि दूसरे राज्यों से युवतियों को बुलाकर अपने होटल में ठहराता था।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुर्ग में वैशाली नगर पुलिस ने रैकेट के मामले में फरार चल रहा होटल मालिक को गिरफ्तार किया है होटल मालिक ने पुलिस के पूछताछ में बताया है कि दूसरे राज्यों से युवतियों को बुलाकर अपने होटल में ठहराता था। और उनसे देह व्यापार का काम करता था। होटल मालिक ग्राहकों को फंसाने के लिए युवतियों की फोटो और डिटेल्स सोशल मीडिया के माध्यम से भेजता था और रेट तय होने के बाद ग्राहकों को होटल में बुलाकर लड़कियां परोसता था। इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने 15 दिनों बाद होटल मालिक निखिल मेश्राम उर्फ निक्कू उर्फ अमित को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने रैकेट की कार्यवाही के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Trending Videos
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि मोबाइल के जरिए ही आरोपी ग्राहकों से संपर्क करता था। और सोशल मीडिया के माध्यम से युवतियों की फोटो भेजकर रेट तैयार होने के बाद ग्राहक को होटल में बुलाकर युवतियों को भेजता था। पुलिस ने आरोपी निखिल मेश्राम उर्फ अमित के मोबाइल फोन की जांच पर कई राज्यों के युवतियों के फोटो मिली है पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल 31 अगस्त की देर रात सुपेला के गदा चौक स्थित होटल ईशा में पुलिस ने भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में रेड की कार्यवाही की गई। पुलिस ने ग्राहक बनाकर युवक को होटल के अंदर भेज गया और युवती के आने के बाद युवक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पूरी छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस छापेमारी के दौरान देह व्यापार में संलिप्त होटल के मालिक, मैनेजर और ग्राहक को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने मौके से 2 मोबाइल भी बरामद किया।जिनमें लड़कियों की तस्वीरें और ग्राहकों को भेजे गए मैसेज मौजूद थे। वहीं होटल से एक रजिस्टर भी मिला है जिसमें ग्राहकों और लड़कियों के नाम के साथ समय का जिक्र किया गया है।
पुलिस ने इस कार्यवाही के दौरान प्वाइंट बनकर भेजे ग्राहक को 500- 500 का स्याही वाला नोट देकर होटल के कमरे में भेज गया। होटल ईशा के मैनेजर की तलाशी लेने पर 500-500 के दो नोट स्याही से चिन्हाकिंत वाले मिले इसके अतिरिक्त 05 डिब्बा जरूर कंपनी का आपत्तिजनक वस्तु, एक नग मोबाइल रियलमी कम्पनी का जिसमें लड़कियो के फोटो ग्राहकों को भेजने का दृश्य, एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी का व एक रजिस्टर जिसमें लड़के लड़कियों का नाम एवं समय अंकित है जिसे बरामद किया गया। होटल के मैनेजर शिव कुमार कुर्रे से पूछताछ करने पर लड़कियों को होटल में बुलाकर रूम में रखना तथा ग्राहक के आने पर उसे देह व्यापार के लिए उपलब्ध कराने की बात बताई। पुलिस ने होटल के तलाशी के दौरान आपत्तिजनक वस्तु, मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद किया था। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।