सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Durg-Bhilai News ›   Police got success in human trafficking case three girls arrested in Durg

दुर्ग: मानव तस्करी के मामले में पुलिस को सफलता, तीन युवतियां गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 25 Jul 2025 06:52 PM IST
विज्ञापन
सार

दुर्ग रेलवे स्टेशन में वूमेन ट्रैफिकिंग(मानव तस्करी) का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने आज तीन लोगों को पकड़वाने में सफलता प्राप्त की है।

Police got success in human trafficking case three girls arrested in Durg
मानव तस्करी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुर्ग रेलवे स्टेशन में वूमेन ट्रैफिकिंग(मानव तस्करी) का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने आज तीन लोगों को पकड़वाने में सफलता प्राप्त की है। तीनो युवतियों के बयान आधार पर जीआरपी पुलिस ने इस मामले में मानव तस्करी का अपराध दर्ज कर लड़कियों को सखी सेंटर भिजवा दिया है।वही तीनो को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश कर दिया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन में आज सुबह से बजरंग दल और ईसाई मिशनरियों के बीच गहमा गहमी देखने को मिली। 

loader
Trending Videos


दरअसल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिली थी कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर की तीन लड़कियों को हमसफर एक्सप्रेस से उत्तरप्रदेश के आगरा भेजा जा रहा है। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचे।और प्रीति मैरी ,वंदना फ्रांसिस सहित सुखमन मंडावी से मिलकर युवतियों के संबंध में जानकारी मांगी। लेकिन वे लोग जानकारी छुपाते रहे।कुछ देर बाद दुर्ग के ईसाई मशीनरी के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए।इसके बाद तनाव और भी बढ़ गया। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तीनों युवतियों को अपने पूछताछ करने जीआरपी पुलिस लेकर पहुंची। लड़कियों का जब बयान लिया गया। तो सभी लड़कियों ने इस बात की जानकारी दी कि उन्हें अच्छी नौकरी और पढ़ाई का लालच देकर आगरा ले जाया जा रहा था। सभी लड़कियां हिंदू धर्म से है इनमें एक लड़की नारायणपुर जबकि दो लड़की ओरछा की बताई जा रही है। लड़कियों के बयान के बाद जीआरपी पुलिस ने मामले में मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है। जीआरपी पुलिस ने प्रीति मैरी ,वंदना फ्रांसिस और सुखमन मंडावी के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जांच कर रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बजरंग दल के दुर्ग जिला संयोजक रवि निगम ने बताया कि लगातार ईसाई मिशनरियां हिंदुओं को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रही है। लेकिन आज उन्हे इस बात की जानकारी हुई कि कुछ लड़कियों की मानव तस्करी की जा रही है।जिसके बाद अपने सहयोगियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर जहां दो नन  (मिशनरी सिस्टर)और मिशनरी से जुडे एक व्यक्ति द्वारा तीन लड़कियों को आगरा ले जा रहा था। वही ईसाई मिशनरी से जुड़े एम जोराथन जॉन ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव के कारण उनके चर्च के दो नन के खिलाफ झूठी मानव तस्करी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।जिसके कारण वे लोग अब न्यायालय की शरण में जाएंगे।जीआरपी प्रभारी राजकुमार बोर्झा ने बताया कि बजरंग दल के रवि निगम की शिकायत पर जीआरपी थाना में तीनो लोगो के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed