{"_id":"69415eb2a95c19621e0aac1f","slug":"pritpal-belchandan-appointed-as-chairman-of-durg-district-cooperative-central-bank-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG News: दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में प्रीतपाल बेलचंदन फिर बने अध्यक्ष, नरेश यदु उपाध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में प्रीतपाल बेलचंदन फिर बने अध्यक्ष, नरेश यदु उपाध्यक्ष
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 16 Dec 2025 07:03 PM IST
सार
दुर्ग जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन को एक बार फिर दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बेलचंदन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सहकारिता विजन के अनुरूप कार्य करने की बात कह रहे हैं।
विज्ञापन
दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में प्रीतपाल बेलचंदन फिर बने अध्यक्ष
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन को एक बार फिर से दुर्ग सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष के रूप में पार्टी हाईकमान ने नियुक्ति दी है। प्रीतपाल बेलचंदन लगातार चौथी बार बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुने गए है।सहकारिता के क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विजन के अनुरूप कार्य किया जाएगा। इसमें सभी जिले के नव नियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की टीम भी तेजी से काम करेगी। इसी कड़ी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन और उपाध्यक्ष नरेश यदु को दायित्व सौंपा गया है।
Trending Videos
बता दें कि कांग्रेस शासन काल में ही प्रीतपाल बेलचंदन पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने संचालक मंडल के साथ मिलकर अपने परिचितों को लाभ पहुंचाने के लिए आठ अगस्त 2014 से 12 जून 2020 की अवधि में पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ से बिना अनुमति के 234 प्रकरणों में 13.50 करोड़ की अनुदान राशि की गड़बड़ी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह दूसरे प्रकरण में पांच अगस्त 2016 से 12 जून 2019 के बीच किसानों को लोन दिया गया। लेकिन एकमुश्त समझौता योजना में 186 प्रकरणों में छूट प्रदान कर 1.75 करोड़ रुपये के गबन का भी आरोप उन पर लगाया गया था। जिसके चलते प्रीतपाल बेलचंदन को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया गया था।
जिसके बाद हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी। जिसको लेकर प्रीतपाल बेलचंदन ने बताया कि उनके खिलाफ हाईकोर्ट में एक पैसे का भी आरोप सिद्ध नहीं हो पाया है। जिसके कारण उन्हें जमानत मिल गई थी। अभी पूरा मामला सेशन कोर्ट में चल रहा है। न्यायालय से उनका निवेदन भी है। कि जिन्होंने फर्जी तरीके से गड़बड़ी की है। उन्हें कानून के दायरे में लाकर सजा दी जाए।