सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Top News PM modi receives Ethiopia highest honor mountains snowfall temperatures drop plains Messi india tour

Top News: PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में गिरा पारा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 17 Dec 2025 06:59 AM IST
विज्ञापन
Top News PM modi  receives Ethiopia highest honor mountains snowfall temperatures drop plains Messi india tour
आज की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

देश और दुनिया से जुड़ी कई अहम घटनाओं ने एक साथ सुर्खियां बटोरी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया ने अपने सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' से नवाजा है। पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्र प्रमुख बने हैं। यह भारत-इथियोपिया संबंधों में नई मजबूती का संकेत माना जा रहा है। मौसम की बात करें तो देश के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर का असर तेज हो गया है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है, जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा और गलन लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। दक्षिण भारत और तटीय क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। कूटनीति के मोर्चे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यरूशलम में इस्राइल के मंत्रियों से मुलाकात कर आतंकवाद, व्यापार और निवेश पर चर्चा की। भारत-इस्राइल मुक्त व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं। खेल जगत में लियोनल मेसी ने अपने GOAT इंडिया टूर के बाद भारत को धन्यवाद कहा और यहां मिले प्यार से भावुक नजर आए। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पांच और देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया है। सुरक्षा और अप्रवासन नीति को सख्त करने के तहत यह फैसला लिया गया। रक्षा क्षेत्र में भारतीय सेना को अमेरिका से अपाचे हेलिकॉप्टरों का अंतिम बैच मिला है, जिन्हें पाकिस्तान से सटी सीमा पर तैनात किया जाएगा। घरेलू मोर्चे पर भारत में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या 29 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं एनएमसी ने डॉक्टरों को साफ और पढ़ने योग्य पर्ची लिखने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में ओमेगा-3 की कमी को गंभीर वैश्विक संकट बताया गया है। साथ ही एफएसएसएआई ने दूध-पनीर में मिलावट रोकने के लिए देशभर में विशेष जांच अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पढ़ें दिनभर के बड़ी खबरें...

Trending Videos

Top News PM modi  receives Ethiopia highest honor mountains snowfall temperatures drop plains Messi india tour
पीएम मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान दिया गया। - फोटो : ANI
PM Modi Ethiopia Visit: पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, बोले- मेरे लिए सौभाग्य की बात
इथियोपिया ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान- द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया से सम्मानित किया। इथियोपिया ने पीएम मोदी को सम्मानित करने में पुरानी परंपराएं तोड़ दीं। पीएम मोदी दुनिया के पहले विदेशी राष्ट्र प्रमुख हैं, जिन्हें इथियोपिया ने देश के सर्वोच्च सम्मान द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया से नवाजा। उन्हें दुनिया के 25वां देश सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...

 
विज्ञापन
विज्ञापन

Top News PM modi  receives Ethiopia highest honor mountains snowfall temperatures drop plains Messi india tour
मौसम - फोटो : अमर उजाला
देश के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर, पहाड़ों पर बर्फ...मैदानों में कोहरा; रात में गलन और NCR में गिरा पारा
देश के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी राज्यों में शुष्क लेकिन तीखी ठंड और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जबकि मैदानी हिस्सों में घना कोहरा और प्रदूषण जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। वहीं, दक्षिण भारत और समुद्री क्षेत्रों में चक्रवातीय प्रसार के चलते गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर...

 

Top News PM modi  receives Ethiopia highest honor mountains snowfall temperatures drop plains Messi india tour
एस जयशंकर और नेतन्याहू - फोटो : X- @DrSJaishankar
Jaishankar Visit Israel: जयशंकर ने इस्राइली मंत्रियों से की मुलाकात, आतंकवाद और व्यापारिक सहयोग पर हुई चर्चा
भारत और इस्राइल के रिश्तों को और मजबूती देने की दिशा में बड़ा कूटनीतिक कदम सामने आया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को यरूशलम में इस्राइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री निर बरकात से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच निवेश, नवाचार और व्यापारिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। जयशंकर ने भरोसा जताया कि भारत-इस्राइल मुक्त व्यापार समझौता जल्द पूरा होगा, जिससे आर्थिक साझेदारी को नई गति मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर...
 

Top News PM modi  receives Ethiopia highest honor mountains snowfall temperatures drop plains Messi india tour
लियोनल मेसी और सचिन तेंदुलकर - फोटो : ANI
Lionel Messi: नमस्ते इंडिया कहकर विदा हुए मेसी, GOAT इंडिया टूर ने छोड़ी छाप; भारत से मिले प्यार ने किया भावुक
फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शामिल अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी ने अपने GOAT इंडिया टूर के समापन पर भारत का खुलकर धन्यवाद किया है। मेसी ने भारत में मिले प्यार, सम्मान और मेहमाननवाजी को यादगार बताया और कहा कि यहां का अनुभव उनके लिए खास रहा। इस दौरे ने देशभर में फुटबॉल प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया। पढ़ें पूरी खबर...

 

Top News PM modi  receives Ethiopia highest honor mountains snowfall temperatures drop plains Messi india tour
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति - फोटो : ANI
Trump: ट्रंप ने पांच और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंध, इनके नागरिकों के अमेरिका में घुसने पर लगी रोक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने अपने यात्रा प्रतिबंध के दायरे का विस्तार किया है और पांच और देशों को इसमें शामिल किया है। साथ ही कई देशों पर नई पाबंदियां भी लगाई हैं। मंगलवार को ट्रंप प्रशासन द्वारा जारी आदेश, उसकी अप्रवासन नीति को और सख्त करने की लगातार कोशिशों का हिस्सा है। साथ ही यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब बीते दिनों अफगानिस्तान मूल के एक व्यक्ति ने वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड्स के दो सैनिकों को गोली मार दी थी। पढ़ें पूरी खबर...

 

Top News PM modi  receives Ethiopia highest honor mountains snowfall temperatures drop plains Messi india tour
अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर। - फोटो : अमर उजाला
Army: भारतीय सेना को अमेरिका से मिला तीन अपाचे हेलिकॉप्टरों का अंतिम बैच, पाकिस्तान से सटी सीमा पर होंगे तैनात
सेना को अमेरिका से तीन एएच-64ई अपाचे हेलिकॉप्टरों का आखिरी बैच मिल गया है। आसमान में उड़ता टैंक कहलाने वाले ये हेलिकॉप्टर जल्द ही पाकिस्तान से सटी देश की पश्चिमी सीमा पर तैनात कर दिए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर सोमवार शाम अपाचे हेलिकॉप्टर अलग-अलग पुर्जों के रूप में पहुंचे। अब इनका संयुक्त प्राप्ति निरीक्षण (जेआरआई) किया जा रहा है। इसके बाद सभी हिस्से संयोजित कर यह हेलिकॉप्टर सेना में शामिल किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...



 

Top News PM modi  receives Ethiopia highest honor mountains snowfall temperatures drop plains Messi india tour
चार्जिंग स्टेशन - फोटो : AI
EV Charging: भारत में 29,000 से ज्यादा ईवी चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मिली नई रफ्तार
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से मजबूत हो रहा है। संसद को मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, देश में अब कुल 29,151 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो चुके हैं। यह आंकड़ा बताता है कि ईवी को अपनाने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के मोर्चे पर सरकार और निजी क्षेत्र दोनों की गतिविधियां तेज हुई हैं। पढ़ें पूरी खबर...
 

Top News PM modi  receives Ethiopia highest honor mountains snowfall temperatures drop plains Messi india tour
डॉक्टर (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik.com
NMC: डॉक्टरों को साफ, स्पष्ट और पढ़ने योग्य लिखने का आदेश; आयोग ने कहा- खराब लिखावट आदत नहीं, समस्या बन चुकी
मरीजों की सुरक्षा और इलाज में होने वाली गंभीर गलतियों पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने सख्त कदम उठाया है। अब डॉक्टरों के लिए साफ, स्पष्ट और पढ़ने योग्य पर्ची लिखना जरूरी होगा। आयोग का मानना है कि अस्पष्ट पर्चियों की वजह से गलत दवा, इलाज में देरी और मरीजों की जान को खतरा तक पैदा हो रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
 

Top News PM modi  receives Ethiopia highest honor mountains snowfall temperatures drop plains Messi india tour
ओमेगा-3 - फोटो : Freepik.com
खामोश स्वास्थ्य संकट: इस अहम पोषक तत्व की कमी से जूझ रही 76% आबादी, बच्चों-बुजुर्गों में दिमागी बीमारी का खतरा
गर्भ में पल रहे शिशु के दिमागी विकास से लेकर बुजुर्गों की याददाश्त और दिल की सेहत तक मानव जीवन की हर अवस्था एक अहम पोषक तत्त्व ओमेगा-3 से जुड़ी है। लेकिन एक नए वैश्विक अध्ययन ने चौंकाने वाली तस्वीर पेश की है। अध्ययन के अनुसार दुनिया की 76 फीसदी आबादी को ओमेगा-3 फैटी एसिड, खासकर ईपीए और डीएचए, की पर्याप्त मात्रा नहीं मिल पा रही है। विशेषज्ञ इसे एक खामोश लेकिन गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य संकट मान रहे हैं, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों और आम लोगों की रोजमर्रा की थाली दोनों पर नए सिरे से सोच की मांग करता है। पढ़ें पूरी खबर...
 

FSSAI Special Drive: दूध-पनीर में मिलावट की बढ़ती शिकायतों पर सख्ती, सभी राज्यों में चलेगा विशेष जांच अभियान
देश में लोगों के पास पहुंचने वाले दूध, पनीर और खोया की शुद्धता पर अब सीधी नजर रखी जाएगी। मिलावटी दुग्ध उत्पादों की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने सभी राज्यों को विशेष जांच अभियान चलाने के आदेश जारी किए हैं। साफ किया गया है कि उपभोक्ताओं की सेहत से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed