Live
Parliament LIVE: सदन की कार्यवाही शुरू, विकसित भारत जी राम जी बिल पर हंगामे के आसार; जानें पल-पल की अपडेट
Parliament Winter Session 2025 News: संसद के शीतकालीन सत्र में आज लोकसभा में मनरेगा का नाम बदलने वाले विधेयक पर हंगामे के आसार हैं। मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान ने जब ये विधेयक पेश किया तो इस पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कड़ा ऐतराज किया था। राज्यसभा में भी कई अहम विधायी कार्य सूचीबद्ध हैं। अमर उजाला के इस लाइव ब्लॉग में पढ़ें संसद की कार्यवाही से जुड़े तमाम अपडेट्स
लाइव अपडेट
MGNREGA विवाद पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने केंद्र सरकार पर किया हमला
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने MGNREGA योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमने देश के सबसे गरीब लोगों का समर्थन किया, लेकिन सरकार इसे खत्म कर रही है। रेनुका चौधरी ने कहा कि अब सरकार राज्य सरकारों पर यह जिम्मेदारी डाल रही है, जबकि सेंकड़ों हजार करोड़ रुपये का खर्च वही उठाएगी। उन्होंने सवाल किया कि नाम बदलकर सरकार क्या साबित करना चाहती है। सांसद ने आगे कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह गरीबों की रोज़गार की योजनाओं का सही इस्तेमाल नहीं कर रही।
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीएसएनएल को लेकर जवाब
भारत के संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिहार के जेडयू सांसद दिलेश्वर कामैत के बीएसएनएल के टावर से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार की कोशिश है कि हम दो कार्यक्रम भारत टेलिकॉम और इंडियन मोबाइल कांग्रेस के आधार पर भारत में टेलिकॉम के इक्विपमेंट के बनावट को एक नई ऊंचाई पर ले जाए।मुंबई में 283 नई ट्रेने चालू करने के लिए चल रहा काम- वैष्णव
अश्विनी वैष्णव ने आगे देश की आर्थिक राजधानी में रेल की नियंत्रण छमता को बढ़ाने की बात का जिक्र किया। वैष्णव ने कहा कि रेल मंत्रालय अभी मुंबई की नियंत्रण क्षमता को बढ़ाने के लिए कई सारे काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई में 238 वैसी ट्रेने, जिसका स्वचालित गेट बंद और खुलता हो वैसी ट्रेने लाने के लिए काम चल रहा है। रेल मंत्री ने आगे मुंबई के सभी स्टेशनों के साथ-साथ देश के सभी बड़े शहरों के स्टेशनों की नियंत्रण क्षमता बढ़ाने की बात कही।लोकसभा में अश्विनी वैष्णव का जवाब
लोकसभा में एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पालघर रेलवे स्टेशन को नासिक से जोड़ने वाली बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पालघर को नासिक से जोड़ने के लिए नए डीपीआर पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस डीपीआर के बाद वाडवन कोर्ट को डीएफसी के साथ भी जोड़ा जा रहा है।नेशनल हेराल्ड मामले पर विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों का कहना था कि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हो रही है और उन्होंने सरकार से जवाब मांगा। इस दौरान संसद परिसर में हंगामा और नारेबाजी भी हुई। विपक्षी नेताओं का उद्देश्य था कि सरकार पर जनता के सवालों के प्रति जवाबदेही का दबाव बनाया जाए।
संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, MGNREGA विवाद पर दिया जवाब
भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा भारत की हार का सपना देखती रही है, और उनके कार्य इसे साफ दर्शाते हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भारत की जीत से खिन्न होने की बजाय अपना नजरिया बदलना चाहिए, और उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे भारत के नागरिक हैं।
MGNREGA विवाद पर संजय जायसवाल ने कहा कि जब योजना का नाम 8 बार बदला गया, तब किसी ने आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने कहा कि अजीविका मिशन भी इस योजना में शामिल किया गया है और इसके बारे में गलत अफवाह फैलाना सही नहीं है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह योजना जरूर पास होगी।
राज्यसभा में विपक्ष ने केंद्र से फंड और प्रदूषण पर चर्चा की मांग की
राज्यसभा में कई विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार से राज्यों को बकाया फंड और प्रदूषण के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कॉलिंग अटेन्शन मोशन का नोटिस दिया है। सूत्रों के अनुसार, सांसदों ने सोमवार को बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक में बताया कि इस विंटर सत्र में अभी तक कोई कॉलिंग अटेन्शन मोशन नहीं लिया गया है। विपक्ष के एक नेता ने कहा कि कई सांसदों ने फंड और प्रदूषण पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। हमें उम्मीद है कि इसे स्वीकार किया जाएगा और चर्चा हो सकेगी। कॉलिंग अटेन्शन मोशन संसद में सरकार का ध्यान किसी महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर आकर्षित कराने के लिए उठाया जाता है।
Parliament LIVE: सदन की कार्यवाही शुरू, विकसित भारत जी राम जी बिल पर हंगामे के आसार; जानें पल-पल की अपडेट
जी-राम-जी विधेयक पर क्या है विपक्ष की दलीलें
मनरेगा का नाम बदलने के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसदों ने महात्मा गांधी की तस्वीरें हाथ में ले रखी थीं। विपक्ष ने महात्मा गांधी का नाम हटाने को उनके योगदान का अपमान करार दिया। वीबी-जी राम जी विधेयक को लेकर जारी सियासी बयानबाजी के बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री को दो चीजों से पक्की नफरत है- महात्मा गांधी के विचार और गरीबों के अधिकार। उन्होंने मनरेगा को महात्मा गांधी के ग्राम-स्वराज के सपने का जीवंत रूप बताते हुए कहा, हम इस जनविरोधी बिल का गांव की गलियों से संसद तक विरोध करेंगे।