{"_id":"68453371b7455ee3fb0b935f","slug":"son-killed-his-father-by-hitting-him-with-a-brick-2025-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Durg News: पति-पत्नी के बीच हो रहा था विवाद, शांत कराने गए पिता की युवक ने ईंट से वार की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Durg News: पति-पत्नी के बीच हो रहा था विवाद, शांत कराने गए पिता की युवक ने ईंट से वार की हत्या
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 08 Jun 2025 12:23 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग धमधा थाना क्षेत्र में एक बेटा ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था।

महिला पर भालू ने किया हमला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुर्ग धमधा थाना क्षेत्र में एक बेटा ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। जिसे शांत कराने गए पिता पर आरोपी ने ईंट से हमला कर दिया। जिसके बाद मृतक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos
पूरा मामला धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम राहटादाह का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली मुसाफिर दास मारकंडे ( 27 साल) ने धमधा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि बीते 24 मई की रात उसके ताऊ की उनके बेटे ने हत्या कर दी है। उसने बताया कि उसके बड़े पिता धरमपाल मारकंडे अपने घर में खाना खाकर आराम कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान उसका बेटा शंकरदास मारकंडे अपनी पत्नी लीला मारकंडे के साथ झगड़ा करने लगा। काफी देर तक झगड़ा होता देख धरमपाल उठा और अपने बेटे शंकर को झगड़ा करने से मना करने लगा। बेटे ने पिता के साथ गाली गलौज करते हुए ईंट उठाकर सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में पिता के बांई आंख के पास चोट आई।
घटना के बाद परिजनों ने घायल पिता को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगाने पर पुलिस मौके पर पहुंची बेटा शंकरदास मारकंडे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की गई। जिसके बाद आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।