{"_id":"688daac4854d85816c0864c4","slug":"woman-locked-in-old-bhilai-blackmails-guard-2025-08-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'5 लाख मिलने पर वीडियो डिलीट करुंगी': दो बच्चों की मां निकली शातिर, पिता की जमीन रखी गिरवी... नौकरी छोड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'5 लाख मिलने पर वीडियो डिलीट करुंगी': दो बच्चों की मां निकली शातिर, पिता की जमीन रखी गिरवी... नौकरी छोड़ी
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 02 Aug 2025 11:37 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के पुराने भिलाई में गार्ड को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने गार्ड का अश्लील वीडियो बना दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगने लगी।

पुरानी भिलाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में तलाशुदा महिला के द्वारा गार्ड को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। महिला ने गार्ड के खाने में नशीली दवा मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगने लगी।
पीड़ित ने घबराकर पिता के खेत को गिरवी रखकर गार्ड ने कुछ रकम भी दी। इसके बाद भी महिला उसे ब्लैकमेल करती रही। पीड़ित ने परेशान होकर इस मामले में शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने गार्ड के शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
पीड़ित बालोद जिले के ग्राम निपानी का रहने वाला है, जो वर्ष 2020 से जुलाई 2025 तक भिलाई 3 स्थित एसपीएस कंपनी में गार्ड का काम करता था। कंपनी के क्वार्टर में दो अन्य युवक के साथ रहते थे। उनके क्वार्टर के पीछे एक तलाकशुदा महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती है। मार्च 2025 में किसी न किसी बहाने महिला उसके क्वार्टर में आन जाने लगी। बिना बोले वह साथियों के काम पर जाने के बाद कुछ न कुछ बनाकर लाती थी।
एक दिन महिला ने गार्ड के लिए अपने घर से रोटी-सब्जी लेकर आई, जिसे खाने के कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। जब होश आया तो उसके शरीर पर कपड़ा नहीं था। जबकि महिला अपने मोबाइल पर उसका वीडियो बना रही थी। उसने विरोध करते हुए वीडियो तुरंत डिलीट करने कहा तो इसपर महिला अपने घर चली गई। इसके बाद 15 मई की शाम उसके घर के पास आई और मोबाइल पर उसका अश्लील वीडियो फोटो दिखाया। और वायरल करने की धमकी देकर महिला उससे पांच लाख रुपए मांगने लगी।
महिला की बार-बार धमकी से वह घबरा गया। गार्ड ने महिला से परेशान होकर 17 मई को नौकरी छोड़कर बालोद स्थित अपने गांव निपानी चला गया। लेकिन उसके बाद महिला ने कॉल करके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करती रही। गार्ड ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद गार्ड ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में पुलिस ने गार्ड के शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
पीड़ित गार्ड ने 26 जुलाई को उसने पिता के आधा एकड़ जमीन की ऋण पुस्तिका गांव के व्यक्ति के पास 3 लाख में गिरवी रखकर रकम जुटा ली। इसके बाद अपने पिता और बड़े भाई के साथ महिला के घर पहुंचा जहां उसे 3 लाख रुपए देकर वीडियो और फोटो सामने में डिलीट करने कहा, लेकिन आरोपी महिला ने कहा कि पूरे पांच लाख रुपए देने के बाद ही वह फोटो-वीडियो डिलीट करेगी। इसके बाद दो लाख रुपए के लिए उसे धमकाना शुरू कर दिया। जब उसने महिला का कॉल उठाना बंद कर दिया तो दूसरे नंबर कॉल करके प्रताड़ित कर रही थी।

Trending Videos
पीड़ित ने घबराकर पिता के खेत को गिरवी रखकर गार्ड ने कुछ रकम भी दी। इसके बाद भी महिला उसे ब्लैकमेल करती रही। पीड़ित ने परेशान होकर इस मामले में शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने गार्ड के शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित बालोद जिले के ग्राम निपानी का रहने वाला है, जो वर्ष 2020 से जुलाई 2025 तक भिलाई 3 स्थित एसपीएस कंपनी में गार्ड का काम करता था। कंपनी के क्वार्टर में दो अन्य युवक के साथ रहते थे। उनके क्वार्टर के पीछे एक तलाकशुदा महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती है। मार्च 2025 में किसी न किसी बहाने महिला उसके क्वार्टर में आन जाने लगी। बिना बोले वह साथियों के काम पर जाने के बाद कुछ न कुछ बनाकर लाती थी।
एक दिन महिला ने गार्ड के लिए अपने घर से रोटी-सब्जी लेकर आई, जिसे खाने के कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। जब होश आया तो उसके शरीर पर कपड़ा नहीं था। जबकि महिला अपने मोबाइल पर उसका वीडियो बना रही थी। उसने विरोध करते हुए वीडियो तुरंत डिलीट करने कहा तो इसपर महिला अपने घर चली गई। इसके बाद 15 मई की शाम उसके घर के पास आई और मोबाइल पर उसका अश्लील वीडियो फोटो दिखाया। और वायरल करने की धमकी देकर महिला उससे पांच लाख रुपए मांगने लगी।
महिला की बार-बार धमकी से वह घबरा गया। गार्ड ने महिला से परेशान होकर 17 मई को नौकरी छोड़कर बालोद स्थित अपने गांव निपानी चला गया। लेकिन उसके बाद महिला ने कॉल करके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करती रही। गार्ड ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद गार्ड ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में पुलिस ने गार्ड के शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
पीड़ित गार्ड ने 26 जुलाई को उसने पिता के आधा एकड़ जमीन की ऋण पुस्तिका गांव के व्यक्ति के पास 3 लाख में गिरवी रखकर रकम जुटा ली। इसके बाद अपने पिता और बड़े भाई के साथ महिला के घर पहुंचा जहां उसे 3 लाख रुपए देकर वीडियो और फोटो सामने में डिलीट करने कहा, लेकिन आरोपी महिला ने कहा कि पूरे पांच लाख रुपए देने के बाद ही वह फोटो-वीडियो डिलीट करेगी। इसके बाद दो लाख रुपए के लिए उसे धमकाना शुरू कर दिया। जब उसने महिला का कॉल उठाना बंद कर दिया तो दूसरे नंबर कॉल करके प्रताड़ित कर रही थी।