{"_id":"694772be969988ba66027f45","slug":"a-bear-broke-into-a-rice-mill-to-eat-honey-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौरेला पेंड्रा मरवाही: मधुमक्खियों के छत्तों ने भालू को लुभाया, राइस मिल के टीन शेड पर मिला शहद का शौकीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मधुमक्खियों के छत्तों ने भालू को लुभाया, राइस मिल के टीन शेड पर मिला शहद का शौकीन
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:38 AM IST
विज्ञापन
GPM News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मरवाही वन मंडल क्षेत्र में वन्यजीवों की आवाजाही एक बार फिर सामने आई है। लरकेनी-धनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित श्री साईं फूड प्रोडक्ट राइस मिल में देर रात एक भालू मधुमक्खियों का शहद खाने के लिए परिसर में घुस आया। राइस मिल परिसर में बने टीन शेड पर बड़ी संख्या में मधुमक्खियों के छत्ते लगे हुए थे, जिनकी ओर आकर्षित होकर भालू रात के समय शेड पर चढ़ गया।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भालू शहद खाने में इतना मशगूल हो गया कि उसे रात गुजरने और सुबह होने का भी आभास नहीं हुआ। सुबह जब राइस मिल खुली तो चौकीदार और कर्मचारियों ने 25 फुट ऊंचे टीन शेड के ऊपर भालू को बैठे देखा। भालू को देखते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और कामकाज तत्काल रोक दिया गया। मामले की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। मानव गतिविधि बढ़ने पर भालू शेड के ऊपर ही दुबककर बैठ गया। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए राइस मिल प्रबंधन ने कर्मचारियों के अंदर प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए आसपास के क्षेत्र में लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन विभाग द्वारा भालू को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालकर जंगल की ओर भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार भालू को नुकसान पहुंचाए बिना रेस्क्यू किया जाएगा। मरवाही वन मंडल क्षेत्र में भालुओं की संख्या काफी अधिक है। भोजन और पानी की तलाश में भालू अक्सर जंगल से सटे गांवों, खेतों और औद्योगिक परिसरों में पहुंच जाते हैं। इससे ग्रामीणों और श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी वन्यजीव की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की है।