{"_id":"686766ea969d1b54180dcaaf","slug":"a-cow-fell-into-a-pit-dug-for-a-well-and-was-pulled-out-safely-with-the-help-of-a-jcb-machine-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौरेला पेंड्रा मरवाही: कुएं के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरी गाय, जेसीबी मशीन की मदद से सुरक्षित निकाला गया बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौरेला पेंड्रा मरवाही: कुएं के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरी गाय, जेसीबी मशीन की मदद से सुरक्षित निकाला गया बाहर
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 04 Jul 2025 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार
मरवाही थाना के मड़वाही गांव में कुएं के लिए खोदे गए एक पुराने गड्ढे में कल देर रात अचानक एक गाय गिर गई। गड्ढे में पानी भरने लगा और गाय की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे।

गड्ढे में गिरी गाय
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
मरवाही थाना के मड़वाही गांव में कुएं के लिए खोदे गए एक पुराने गड्ढे में कल देर रात अचानक एक गाय गिर गई। गड्ढे में पानी भरने लगा और गाय की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे।
ग्रामीणों ने तुरंत गाय को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एक ग्रामीण सीढ़ी लगाकर गड्ढे में उतरा और अपने साथ लाए रस्से से गाय को बांधा। इसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से गाय को गड्ढे से बाहर निकाला गया।
ग्रामीणों की तत्परता और प्रयास से गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों की दिलेरी और मानवता दिखाई दे रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
ग्रामीणों ने तुरंत गाय को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एक ग्रामीण सीढ़ी लगाकर गड्ढे में उतरा और अपने साथ लाए रस्से से गाय को बांधा। इसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से गाय को गड्ढे से बाहर निकाला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों की तत्परता और प्रयास से गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों की दिलेरी और मानवता दिखाई दे रही है।