Pendra: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, दो दिन में होगी झमाझम बारिश
मानसून उड़ीसा के बाद दक्षिण छत्तीसगढ़ क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है और अगले दो दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर लेगा हालांकि मानसून सामान्य से 10 दिनों के विलंब से चल रहा है।

विस्तार
छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। अगले दो- दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश होगी। 25 जून से मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विपरजॉय की वजह से बने चक्रवाती तूफान से मानसून में देरी हुई है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में मानसून के औपचारिक प्रवेश की घोषणा कर दी है छत्तीसगढ़ मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज छत्तीसगढ़ में मानसून ने प्रवेश कर लिया है।

मानसून उड़ीसा के बाद दक्षिण छत्तीसगढ़ क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है और अगले दो दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर लेगा हालांकि मानसून सामान्य से 10 दिनों के विलंब से चल रहा है। सामान्य मानसून छत्तीसगढ़ में 16 जून तक प्रवेश कर जाता है पर इस बार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने मानसून की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी जिसकी वजह से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया नहीं बन पाया और मानसून सामान्य गति से कम गतिशील रहा।
हालांकि मानसून की रफ्तार अब भी कम है पर फिर भी अगले दो दिनों में मानसून पूरे छत्तीसगढ़ को कबर कर लेगा। मौसम विभाग के अनुसार 25 जून से क्षेत्र में झमाझम बारिश होगी जिसकी वजह से विभाग में ऑरेंज अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार मानसून सामान्य होगा इसलिए मानसून में होने वाली बरसात से 4% कम या 4% ज्यादा बारिश हो सकती है, पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में हुई बारिश की मानसून एक्टिविटी थी जो अब मानसूनी बारिश में बदल जाएगी।