{"_id":"685b79401cfbff65070b8e02","slug":"raktshakti-maha-abhiyan-will-be-run-in-gaurela-pendra-marwahi-2025-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"GPM: एनीमिया मुक्त जिला बनाने के लिए चालाया जाएग 'रक्त शक्ति महाअभियान', 65 हजार महिलाओं का होगा टेस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GPM: एनीमिया मुक्त जिला बनाने के लिए चालाया जाएग 'रक्त शक्ति महाअभियान', 65 हजार महिलाओं का होगा टेस्ट
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 25 Jun 2025 09:51 AM IST
विज्ञापन
सार
जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सभी नागरिकों से खासकर महिलाओं और बालिकाओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

GPM NEWS
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में 26 जून से रक्त शक्ति महाअभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 13 से 45 वर्ष आयु वर्ग की लगभग 65 हजार महिलाओं का हीमोग्लोबिन (एचबी) टेस्ट किया जाएगा। जिले को एनीमिया मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Trending Videos
जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सभी नागरिकों से खासकर महिलाओं और बालिकाओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा, "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना" के अंतर्गत 26 जून को जिला प्रशासन की अभिनव पहल "रक्त शक्ति महाअभियान" का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन 13 वर्ष से 45 वर्ष तक की सभी महिलाओं का हीमोग्लोबिन (एचबी) टेस्ट किया जाएगा। पंचायत भवनों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावासों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले की महिलाओं को स्वस्थ और सशक्त बनाना है। यदि यह महाअभियान निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करता है, तो यह न केवल एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी होगी।
महिलाओं में एनीमिया (खून की कमी) से थकान, कमजोरी, चक्कर आना, त्वचा का पीलापन, सांस लेने में तकलीफ और हृदय संबंधी समस्याएं होती हैं। गर्भवती महिलाओं में यह जटिलताओं का कारण बन सकता है। इसलिए इसे समय रहते पहचानना और इलाज करना बेहद जरूरी है।