सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   IIT Bhilai Adopted a government school; teaching AI and robotics to children in bhilai

आईआईटी भिलाई की पहल: सरकारी स्कूल को लिया गोद; बच्चों को पढ़ा रहे एआई और रोबोटिक्स,150 टीचर को दी ट्रेनिंग

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Fri, 25 Apr 2025 07:39 PM IST
सार

IIT Bhilai: आईआईटी भिलाई ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत एक सरकारी स्कूल को गोद लिया है।

विज्ञापन
IIT Bhilai Adopted a government school; teaching AI and robotics to children in bhilai
बच्चों की जिज्ञाशा को शांत करते टीचर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IIT Bhilai: आईआईटी भिलाई ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत एक सरकारी स्कूल को गोद लिया है। ग्राम जेवरा-सिरसा के स्वामी आत्मानंद सरकारी स्कूल को गोद लेकर यहां के बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स से लेकर इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में पढ़ाई कराई जा रही है। वैदिक ज्ञान से लेकर आधुनिक विज्ञान की शिक्षा दी जा रही है। आईआईटी भिलाई के विशेषज्ञ प्रोफेसर से लेकर खुद आई आईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव प्रकाश बच्चों की क्लास लेते हैं। बच्चों के पढ़ाई और प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए आधुनिक लैब बनाया गया है। बच्चों को आईआईटी की ओर से स्कूल मे सुविधाएं दी जा रही है। 


बना रहे सॉफ्टवेयर 
प्रोफेसर डॉ. गगन राज गुप्ता ने बताया कि एक सॉफ्टवेयर विकसित कर रहे हैं, जो छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नों का अभ्यास करने में मदद करेगा। यह सॉफ्टवेयर एनसीईआरटी और सीजी बोर्ड के सिलेबस के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें छात्र जब एक निश्चित संख्या में प्रश्न हल कर लेंगे, तो उन्हें फीडबैक मिलेगा कि कौन-सा विषय उनका मजबूत है और किसमें अधिक मेहनत की जरूरत है। शिक्षक भी इसके माध्यम से प्रत्येक छात्र की प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं और उन्हें व्यक्तिगत रूप से गाइड कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


50 से 60 एक्टीविटिस बुकलेट तैयार कर रहे 
बच्चे पढ़ाई ना छोड़े और उनका मन लगा रहे, इसके लिए आईआईटी भिलाई में जिले के 150 से ज्यादा सरकारी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया है। इन्हें बच्चों को पढ़ाने का तरीका बताया गया। इसके अलावा 50 से 60 एक्टीविटिस बुकलेट तैयार किया जा रहा है। जिसे अन्य स्कूलों में भी दिया जाएगा। ताकि इसके माध्यम बच्चों को स्कूल में एक्टीविटिस कराया जा सके। 

मॉडल स्कूल बनाने का मकसद
डायरेक्टर आईआईटी भिलाई प्रो.राजीव प्रकाश जी ने बताया कि इस स्कूल को मॉडल स्कूल बनाना चाहते हैं। एक ऐसा स्कूल जहां बच्चों को वैदिक शिक्षा के साथ आधुनिक विज्ञान और टेक्नोलॉजी का ज्ञान होगा। बच्चों को समाज और देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी भी बताई जा रही है। ताकि बच्चे बड़े होकर इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक, किसान, व्यापारी कुछ भी अपनी जिम्मेदारी को न भूले।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed