{"_id":"69469354189c9bbc6c052f2b","slug":"inter-state-cocaine-smuggler-arrested-under-operation-nischay-in-raipur-goods-worth-rs-8-38-lakh-seized-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur: रायपुर में 'ऑपरेशन निश्चय' के तहत अंतर्राज्यीय कोकीन तस्कर गिरफ्तार, 8.38 लाख रुपये का समान जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur: रायपुर में 'ऑपरेशन निश्चय' के तहत अंतर्राज्यीय कोकीन तस्कर गिरफ्तार, 8.38 लाख रुपये का समान जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:46 PM IST
सार
पुलिस ने एक्सप्रेस वे रोड चूनाभट्ठी स्थित पुराने शराब दुकान के पास से एक युवक को दबिश देकर गिरफ्तार किया, जिसके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोकीन बरामद हुआ।
विज्ञापन
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन निश्चय' के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक्सप्रेस वे रोड चूनाभट्ठी स्थित पुराने शराब दुकान के पास से एक युवक को दबिश देकर गिरफ्तार किया, जिसके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोकीन बरामद हुआ।
18 दिसंबर 2025 को मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हर्ष नरेश पांडे, निवासी गोंदिया, महाराष्ट्र बताया।
तलाशी के दौरान उसके पास से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख 28 हजार रुपये बताई गई है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया। कुल जब्त सामग्री की कीमत करीब 8 लाख 38 हजार रुपये आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 334/25 दर्ज करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 के तहत प्रकरण कायम किया गया है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगाल रही है, ताकि तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
गिरफ्तार आरोपी
Trending Videos
18 दिसंबर 2025 को मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हर्ष नरेश पांडे, निवासी गोंदिया, महाराष्ट्र बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी के दौरान उसके पास से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख 28 हजार रुपये बताई गई है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया। कुल जब्त सामग्री की कीमत करीब 8 लाख 38 हजार रुपये आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 334/25 दर्ज करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 के तहत प्रकरण कायम किया गया है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगाल रही है, ताकि तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
गिरफ्तार आरोपी
- हर्ष नरेश पांडे, उम्र 22 वर्ष, निवासी सिविल लाइन, माता मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली, जिला गोंदिया, महाराष्ट्र।