{"_id":"69468f95b224530bdc041231","slug":"father-accused-of-his-13-year-old-daughter-mother-and-daughter-file-complaint-in-korba-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: पिता पर 13 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म का आरोप, मां और बेटी ने दर्ज कराई शिकायत, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: पिता पर 13 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म का आरोप, मां और बेटी ने दर्ज कराई शिकायत, आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:38 PM IST
सार
कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम अमझर से देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर कथित दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम अमझर से देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर कथित दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने देर रात अपने मोबाइल से मां को घटना की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही सुबह मां-बेटी थाने पहुंचीं और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोप के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रकरण की जांच व आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है, यह मामला उस समय सामने आया जब परिवार पर पहले से ही घरेलू तनाव की स्थिति बताई जा रही थी। पीड़िता की मां के अनुसार, परिवारिक विवादों और दबाव के कारण वे कुछ समय पहले अपने मायके गई थीं। उसकी बेटी घर पर थी उसी दौरान बेटी के साथ पिता ने आनैतिक काम किया है बेटी ने किसी तरह इसकी जानकारी अपनी माँ को दी वो मायके से अपने ससुराल घर पहुची जहा घर आने के बाद बेटी ने आप बीती बताई जहा दोनो थाना पहुच कर इसकी शिकायत दर्ज कराया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल इस मामले में मामला दर्ज कार्यवाही शुरू की गई जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीड़िता कक्षा सातवीं में पढ़ाई करती है वह इस घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय समुदाय में इस घटना को लेकर व्यापक चिंता और चिंता की लहर है। बच्चों और परिवारों की सुरक्षा को लेकर लोगों ने पुलिस और प्रशासन से त्वरित तथा पारदर्शी कार्रवाई की अपील की है।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही सुबह मां-बेटी थाने पहुंचीं और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोप के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रकरण की जांच व आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है, यह मामला उस समय सामने आया जब परिवार पर पहले से ही घरेलू तनाव की स्थिति बताई जा रही थी। पीड़िता की मां के अनुसार, परिवारिक विवादों और दबाव के कारण वे कुछ समय पहले अपने मायके गई थीं। उसकी बेटी घर पर थी उसी दौरान बेटी के साथ पिता ने आनैतिक काम किया है बेटी ने किसी तरह इसकी जानकारी अपनी माँ को दी वो मायके से अपने ससुराल घर पहुची जहा घर आने के बाद बेटी ने आप बीती बताई जहा दोनो थाना पहुच कर इसकी शिकायत दर्ज कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल इस मामले में मामला दर्ज कार्यवाही शुरू की गई जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीड़िता कक्षा सातवीं में पढ़ाई करती है वह इस घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय समुदाय में इस घटना को लेकर व्यापक चिंता और चिंता की लहर है। बच्चों और परिवारों की सुरक्षा को लेकर लोगों ने पुलिस और प्रशासन से त्वरित तथा पारदर्शी कार्रवाई की अपील की है।