{"_id":"69230ba5909891413206286b","slug":"320-maoists-killed-in-11-months-naxalites-release-17-page-booklet-in-jagdalpur-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: 11 महीनों में 320 माओवादियों की हुई मौत, 17 पन्नों का नक्सलियों ने जारी किया बुकलेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: 11 महीनों में 320 माओवादियों की हुई मौत, 17 पन्नों का नक्सलियों ने जारी किया बुकलेट
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 23 Nov 2025 07:27 PM IST
सार
पीएलजीए की 25 वी वर्षगांठ को लेकर नक्सलियों ने 17 पन्नो का बुकलेट जारी करते हुए 11 माह में 320 नक्सलियों के मारे जाने के साथ ही 8 से अधिक सीसी मेम्बरों के मारे जाने का भी नक्सलियों ने बुकलेट में जिक्र किया है।
विज्ञापन
नक्सली मुठभेड़
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
पीएलजीए की 25 वी वर्षगांठ को लेकर नक्सलियों ने 17 पन्नो का बुकलेट जारी करते हुए 11 माह में 320 नक्सलियों के मारे जाने के साथ ही 8 से अधिक सीसी मेम्बरों के मारे जाने का भी नक्सलियों ने बुकलेट में जिक्र किया है, वही 2 से 8 दिसंबर तक नक्सलियो ने द्वारा पीएलजीए वर्षगांठ मनाए जाने की बात भी कही है, बता दे कि पीएलजीए की 25 वीं वर्षगांठ को देखते हुए नक्सलियों के द्वारा अपनी एक 17 पन्नो की बुकलेट जारी किया है।
Trending Videos
इस 17 पन्नों की बुकलेट में नक्सलियों ने बताया कि विगत 11 महीनों में 320 नक्सली लड़ाकों के मारे जाने की बात स्वीकार की है, वही फोर्स के हाथों मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों में 183 पुरुष और 117 महिलाएं शामिल होने की जानकारी भी दी, सबसे बड़ी बात तो यह थी कि नक्सलियों ने बताया कि मारे गए 20 नक्सलियों का विवरण संगठन के पास भी मौजूद नहीं है, जिसके बारे में पतासाजी की जा रही है, की आखिर वे 20 नक्सली कौन है, वही देखा जाए तो सबसे ज्यादा 243 नक्सली दंडकारण्य क्षेत्र में मारे गए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जबकि बिहार-झारखंड में इसी अवधि में 22, असम में 1, ओड़िशा में 33, मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र में 7, तेलंगाना में 8 और एओबी में 6 नक्सली माते गए है, नक्सलियो ने यह भी बताया कि महासचिव बसवराजू के अलावा 8 सीसी मेंबरों का नाम नक्सलियों ने बुकलेट में शामिल किया है, वही इस बात को भी बताया कि मारे गए नक्सली 15 राज्य और 25 जिला स्तर की कमेटियों के प्रमुख थे, इन सभी बातों को बताने के साथ ही नक्सलियों की सेंट्रल मिलिटरी कमीशन ने 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया है।