{"_id":"6942751f1e0c2fe64708c86b","slug":"farmers-protested-against-reducing-the-limit-of-paddy-purchase-said-this-time-paddy-was-purchased-less-than-th-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: धान खरीदी की लिमिट कम करने पर किसानों ने किया चक्काजाम, बोले- इस बार क्षमता से कम खरीदा गया धान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: धान खरीदी की लिमिट कम करने पर किसानों ने किया चक्काजाम, बोले- इस बार क्षमता से कम खरीदा गया धान
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 17 Dec 2025 03:12 PM IST
सार
कोण्डागांव जिले के ग्राम बवई में क्षमता से कम धान खरीदी होने व कम टोकन देने के मामले में किसानों का गुस्सा फूट गया और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही तहसीलदार मौके पर आ पहुँचे, जहाँ किसानों को समझाने का भी प्रयास किया गया।
विज्ञापन
किसानों ने किया चक्काजाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोण्डागांव जिले के ग्राम बवई में क्षमता से कम धान खरीदी होने व कम टोकन देने के मामले में किसानों का गुस्सा फूट गया और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही तहसीलदार मौके पर आ पहुँचे, जहाँ किसानों को समझाने का भी प्रयास किया गया।
Trending Videos
बता दे कि इन दिनों पूरे जिले में धान खरीदी किया जा रहा है, धान बिक्री को लेकर एक ओर जहां किसानों में उत्साह देखा जा रहा है वही दूसरी ओर किसानों के धान को खरीदने में आला अधिकारियों की दिलचस्पी नही दिखने पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया, वही टोकन नहीं कटने से ग्राम बवई में किसानों का चक्काजाम शुरू कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र बवई में टोकन नहीं कटने और खरीदी लिमिट कम होने से नाराज किसानों ने बुधवार को चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, किसानों का कहना था कि यह जिले का बड़ा केंद्र है, जहां पिछले वर्ष 70 हजार क्विंटल से अधिक धान खरीदा गया था, जबकि इस वर्ष अब तक 15 हजार क्विंटल से भी कम खरीदी हुई है, मामले की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे, जहाँ किसानो की बात को सुनने के साथ ही उनके मांगो को आला अधिकारियों तक पहुँचाने की बात कही गई है, वही किसान लिमिट बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं और कार्रवाई तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।