{"_id":"691d4e3ab413691d2e0d8428","slug":"five-people-died-in-a-road-accident-in-kondagaon-when-a-car-collided-with-a-truck-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kondagaon: फिल्म देखकर घर लौट रहे परिवार की ट्रक से टकराई गाड़ी, सड़क हादसे में से पांच की हुई मौत और सात घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kondagaon: फिल्म देखकर घर लौट रहे परिवार की ट्रक से टकराई गाड़ी, सड़क हादसे में से पांच की हुई मौत और सात घायल
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:27 AM IST
सार
बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार सभी लोग देर रात कोंडागांव थिएटर में फिल्म देखने के लिए आए हुए थे। रात करीब 12 बजे फिल्म खत्म होने के बाद वापस बड़े डोंगर जा रहे थे। ये सभी भैसाबेडा बड़ेडोंगर क्षेत्र के निवासी हैं।
विज्ञापन
सड़क हादसे में पांच लोगों की हुई मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बड़े डोंगर में रहने वाला एक परिवार स्कॉर्पियो में सवार होकर बीती रात फिल्म देखने के लिए कोंडागांव आया हुआ था। जहां से वापस जाने के दौरान अचानक उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल कोंडागांव लाया गया, जहां से 2 को उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया है।
Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए कोंडागांव थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जो कोंडागांव से देर रात बड़े डोंगर के लिए निकली थी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित मसोरा टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक से जा टकराई। इस घटना में स्कार्पियो सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गए, इन घायलों में दो की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार सभी लोग देर रात कोंडागांव थिएटर में फिल्म देखने के लिए आए हुए थे। रात करीब 12 बजे फिल्म खत्म होने के बाद वापस बड़े डोंगर जा रहे थे। ये सभी भैसाबेडा बड़ेडोंगर क्षेत्र के निवासी हैं, वहीं स्कॉर्पियो में करीब 13 लोग सवार थे। मृतकों मे लखन मण्डावी, भूपेंद्र मण्डावी, रूपेश मण्डावी, नूतन मांझी , शत्रुघ्न मांझी शामिल हैं।