{"_id":"696526c215fe15e88a0ded2f","slug":"tehsildar-vehicle-collides-with-divider-in-dantewada-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"दंतेवाड़ा में हादसा: कटेकल्याण में तहसीलदार की गाड़ी डिवाइडर से टकराई, नशे में मिले चालक-प्यून","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दंतेवाड़ा में हादसा: कटेकल्याण में तहसीलदार की गाड़ी डिवाइडर से टकराई, नशे में मिले चालक-प्यून
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:22 PM IST
विज्ञापन
सार
दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण में पदस्थ महिला तहसीलदार की शासकीय वाहन सोमवार रात पार्क के पास रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के समय तहसीलदार मौजूद नहीं थीं। वाहन चालक और प्यून नशे में पाए गए, जिन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात कबूली।
कटेकल्याण में तहसीलदार की गाड़ी डिवाइडर से टकराई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण में पदस्थ एक महिला तहसीलदार की शासकीय वाहन तेज रफ्तार के कारण सोमवार रात अंबेडकर पार्क के पास सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। गनीमत रही कि हादसे के समय तहसीलदार आशा मौर्य वाहन में मौजूद नहीं थीं। वाहन चालक और एक प्यून, जो नशे की हालत में पाए गए, ने शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात स्वीकार की है।
Trending Videos
घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जब एक तेज रफ्तार वाहन अंबेडकर पार्क के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ा। आसपास के लोगों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि वाहन पर तहसीलदार का स्टीकर लगा हुआ था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें तहसीलदार आशा मौर्य के बजाय वाहन चालक और एक प्यून सवार मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ के दौरान प्यून ने बताया कि तहसीलदार आशा मौर्य किसी अन्य वाहन से चली गई थीं, जबकि वे और चालक बस स्टैंड के पास महुआ शराब का सेवन कर रहे थे। शराब के नशे में होने के कारण चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और यह हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए आगे की जांच में जुटी है। इस घटना से शासकीय वाहनों के दुरुपयोग और नशे में वाहन चलाने के गंभीर मामलों पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।