{"_id":"696497697c869600950a485a","slug":"ansh-s-body-was-found-four-days-later-he-was-upset-because-his-jee-exam-hadn-t-gone-well-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jagdalpur: चार दिन बाद मिला अंश का शव, परिजनों में मचा कोहराम; परीक्षा अच्छी न जाने पर नदी में लगाई थी छलांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jagdalpur: चार दिन बाद मिला अंश का शव, परिजनों में मचा कोहराम; परीक्षा अच्छी न जाने पर नदी में लगाई थी छलांग
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:10 PM IST
विज्ञापन
Jagdalpur News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जेईई की परीक्षा अच्छी नहीं जाने से नाखुश युवक ने चार दिन पहले नदी में छलांग लगा दी थी, इस घटना के बाद से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम लगातार युवक की तलाश कर रहे थी। सोमवार की सुबह युवक का शव नदी से बरामद किया गया। युवक के शव मिलने के साथ ही परिजनों की उम्मीद भी समाप्त हो गई, उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि रायगढ़ निवासी अंश श्रीवास्तव 17 वर्ष जो जेईई का परीक्षा देने के लिए 15 दिन पहले जगदलपुर अपने नानी के घर आया हुआ था, जहां से 8 जनवरी को परीक्षा सही नही जाने से अपनी स्कूटी को नया पुल के ऊपर खड़ा करके नदी में कूद गया था। जिसके बाद से कोतवाली पुलिस के अलावा एसडीआरएफ की टीम उसकी खोजबीन में लगी थी। आज सुबह युवक का शव बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन