{"_id":"696491b0479a646e3c0607f2","slug":"three-people-were-injured-in-two-separate-road-accidents-in-jagdalpur-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: पिकअप वाहन से बाइक और स्कूटी की टक्कर, जगदलपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: पिकअप वाहन से बाइक और स्कूटी की टक्कर, जगदलपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:46 AM IST
विज्ञापन
Jagdalpur Acccident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सोमवार की सुबह जगदलपुर के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। एक ओर जहां स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। इन दोनों घटनाओं में पिकअप वाहन बताया जा रहा है।
Trending Videos
पहली घटना दलपत सागर के पास की है।एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से आ रही एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, बाइक सवार के द्वारा हेलमेट लगाने के कारण उसे ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई। वहीं, घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दूसरी घटना डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से 500 मीटर पहले अशोका लीलैंड के सामने भाई-बहन स्कूल जाने के लिए अपनी स्कूटील से जा रहे थे कि अचानक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया, इस घटना में स्कूटी का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर आ पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।