{"_id":"697c73dbcafab018f20ebd01","slug":"thieves-broke-into-five-houses-in-the-mekaj-doctor-colony-stealing-valuables-worth-lakhs-of-rupees-police-are-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: मेकाज डॉक्टर कॉलोनी में चोरों ने 5 घरों में लगाई सेंध, लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: मेकाज डॉक्टर कॉलोनी में चोरों ने 5 घरों में लगाई सेंध, लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 30 Jan 2026 03:36 PM IST
विज्ञापन
सार
जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में बीती रात चोरों ने डॉक्टर कॉलोनी में एक साथ पांच घरों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों रुपये की नकदी, सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिए।
लाखों की चोरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में बीती रात चोरों ने डॉक्टर कॉलोनी में एक साथ पांच घरों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों रुपये की नकदी, सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। घटना की सूचना मिलते ही परपा पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस डॉक्टरों से बयान ले रही है और चोरी हुए सामानों का आंकलन कर रही है।
Trending Videos
घटना का विवरण और पुलिस जांच
चोरों ने मेकाज के टाइप 5 में रहने वाले पांच डॉक्टरों के घरों के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बारी-बारी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक चिकित्सक ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि सभी परिवार एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने पहले रेकी की और फिर घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नकदी, सोने के आभूषण और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों के ठिकानों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोरी का उद्देश्य और बचाव के उपाय
इस घटना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक लाभ प्रतीत होता है, क्योंकि चोरों ने नकदी और आभूषणों को निशाना बनाया। पुलिस चोरी के पीछे किसी गिरोह का हाथ होने की आशंका जता रही है और आसपास के इलाकों में भी गश्त बढ़ा दी गई है। इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए नागरिकों को अपने घरों की सुरक्षा के प्रति अधिक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। रात के समय अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और कीमती सामानों को सुरक्षित स्थानों पर रखने जैसे उपाय कारगर हो सकते हैं। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।