{"_id":"695f960e116acecdaa066715","slug":"two-brothers-who-went-to-collect-money-for-their-paddy-crop-were-run-over-by-a-car-one-died-and-the-other-is-i-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: धान बिक्री का पैसा लेने गए दो भाइयों को कार ने कुचला, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: धान बिक्री का पैसा लेने गए दो भाइयों को कार ने कुचला, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 08 Jan 2026 05:31 PM IST
विज्ञापन
सार
जगदलपुर के बारूपाटा पटेलपारा निवासी चन्दरू पोयाम और संतु पोयाम नामक दो भाई रायकोट में धान बिक्री का पैसा लेने जा रहे थे। इस दौरान जयमन किराना दुकान के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
जगदलपुर के बारूपाटा पटेलपारा निवासी चन्दरू पोयाम और संतु पोयाम नामक दो भाई रायकोट में धान बिक्री का पैसा लेने जा रहे थे। इस दौरान जयमन किराना दुकान के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में बड़े भाई चन्दरू पोयाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे भाई संतु पोयाम गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
दुर्घटना का विवरण
यह घटना कोड़ेंनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारूपाटा पटेलपारा से रायकोट के बीच हुई। दोनों भाई अपनी मोटर साइकिल से घर से निकले थे। जब वे रायकोट के पास कच्ची सड़क के किनारे खड़े थे, तभी सालेपाल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार वैन (कार) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटर साइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण चन्दरू पोयाम को गंभीर चोटें आईं और उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। वहीं, संतु पोयाम को सिर, मुंह, हाथ और पैर में गंभीर चोटें लगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों का उपचार
दुर्घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को तोकापाल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर रूप से घायल संतु पोयाम को आगे के इलाज के लिए मेडिकल कालेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने इस घटना की जानकारी दी है और बताया है कि दोनों भाई धान बिक्री का पैसा लेने के लिए ही घर से निकले थे। इस हादसे से परिवार में गहरा सदमा है और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया है।