जांजगीर चांपा: 48 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत, सुबह से सीने में हो रहा था दर्द, सीसीटीवी में कैद घटना
जांजगीर चांपा जिले के नैला रोड स्थित नवरंग होटल में शिवनारायण गढ़ेवाल 48 वर्ष पहुंचा,जहां लड़खड़ा कर जमीन में गिर पड़ा,होटल संचालक ने निजी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान हार्ट फैल होने से उसकी मौत हो गई।
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के नैला रोड स्थित नवरंग होटल में शिवनारायण गढ़ेवाल 48 वर्ष पहुंचा,जहां लड़खड़ा कर जमीन में गिर पड़ा,होटल संचालक ने निजी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान हार्ट फैल होने से उसकी मौत हो गई। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
नवरंग होटल संचालक ने बताया कि, शिवनारायण गढ़ेवाल जोकि ड्राइवरी का काम करता था। आज रविवार की दोपहर 12.19 बजे होटल आया और बैठने के लिए कुर्सी को लेने लगा तभी अचानक से वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी तो उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बचाने की कोशिश की मगर हार्ट फैल होने से उसकी मौत हो गई। डॉक्टर लोकेंद्र कश्यप ने बताया कि मृतक जोकि बीपी, सुगर का पेशेंट था। पूरी घटना का मंजर होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं।
मृतक शिवनारायण गढ़ेवाल के बेटे ने जिला अस्पताल चौकी में बयान में बताया कि पिता जी को आज सुबह लगभग 8 बजे से सीने में दर्द होने की बात कही जिसके बाद वे घर से काम पर निकल गए। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल हार्ट अटैक से युवक की मौत की आशंका है।