{"_id":"68b719d53b2ca71f63057764","slug":"a-youth-was-attacked-with-a-knife-in-akaltara-of-janjgir-champa-district-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर-चांपा: अकलतरा में अज्ञात हमलावरों ने युवक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर-चांपा: अकलतरा में अज्ञात हमलावरों ने युवक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 02 Sep 2025 09:53 PM IST
विज्ञापन

अस्पताल में भर्ती युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना हुई है। दो युवकों ने दारू भट्ठी के पास एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान महेश (34 वर्ष), पिता कृष्ण के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गुरु घांसी मोहल्ला का निवासी है और वर्धा पावर प्लांट में काम करता है।

Trending Videos
घायल ने बताया कि वहां संजय नगर के रहने वाले दो अन्य युवक भी शराब पी रहे थे, इस बीच किसी बात को लेकर विवाद होने पर दोनों ने मिलकर चाकू से सीने में हमला कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।