{"_id":"68b44fd030fd124dd4004b87","slug":"accused-who-robbed-trailer-driver-by-beating-him-was-arrested-from-bilaspur-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर-चांपा: ट्रेलर चालक से मारपीट कर लूट करने वाला आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार, चाकू और नकदी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर-चांपा: ट्रेलर चालक से मारपीट कर लूट करने वाला आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार, चाकू और नकदी बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: आकाश दुबे
Updated Sun, 31 Aug 2025 07:06 PM IST
विज्ञापन
सार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल और थाना बलौदा पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल इनपुट और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ट्रेलर चालक से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। घटना बलौदा थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव की है।

Trending Videos
मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी दीपक बरेठ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ट्रेलर लेकर कोयला परिवहन कर रहा था, तभी ग्राम खिसोरा आमोस फैशन नाम की कपड़े की दुकान के पास शनिवार की रात करीब तीन बजे तीन अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल से पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। आरोपी उससे मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए। इसी दौरान एक अन्य ट्रेलर चालक शिवप्रकाश पांडे से भी बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए नकदी, मोबाइल और ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल और थाना बलौदा पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल इनपुट और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। इस दौरान आरोपी कलेस्वर लास्कर उर्फ सोनू पिता अशोक लास्कर, उम्र 21 वर्ष, निवासी हिडाडीह थाना सीपत जिला बिलासपुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूट की रकम में से 500 रुपये, एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। जबकि अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।