{"_id":"681a2e261d9b016c82048f3f","slug":"congress-will-show-its-strength-regarding-the-save-reservation-movement-in-bilaspur-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Janjgir: 'आरक्षण बचाओ आंदोलन' निर्णायक मोड़ पर, बिलासपुर में होगा कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir: 'आरक्षण बचाओ आंदोलन' निर्णायक मोड़ पर, बिलासपुर में होगा कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 06 May 2025 09:13 PM IST
सार
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन सिर्फ आरक्षण के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए है। बिलासपुर में होने वाला यह प्रदर्शन कांग्रेस के इस संघर्ष का प्रतीक बनेगा। बैठक में तय किया गया कि पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।
विज्ञापन
बैठक में शामिल कांग्रेस के नेता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस का ‘आरक्षण बचाओ आंदोलन’ अब निर्णायक चरण में पहुंच गया है। बिलासपुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता शामिल होंगे। आंदोलन से पहले आज जांजगीर में कांग्रेस ने एक अहम बैठक कर रणनीति तय की।
Trending Videos
जांजगीर में आयोजित इस विस्तारित बैठक में बिलासपुर संभाग प्रभारी और पूर्व मंत्री उमेश पटेल की मौजूदगी रही। साथ ही जिले के चारों विधायक और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हुए। बैठक में 'संविधान बचाओ अभियान' के तहत बिलासपुर में होने वाले प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन सिर्फ आरक्षण के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए है। बिलासपुर में होने वाला यह प्रदर्शन कांग्रेस के इस संघर्ष का प्रतीक बनेगा। बैठक में तय किया गया कि पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन सिर्फ आरक्षण के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए है। बिलासपुर में होने वाला यह प्रदर्शन कांग्रेस के इस संघर्ष का प्रतीक बनेगा। बैठक में तय किया गया कि पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।
भाजपा सरकार आरक्षण और संविधान पर हमले कर रही है, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार है। -उमेश पटेल, पूर्व मंत्री