{"_id":"688cb5ba700680276b0fc958","slug":"four-accused-of-assault-who-were-absconding-for-four-months-arrested-police-got-success-in-janjgir-champa-2025-08-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर-चांपा: चार माह से फरार चल रहे मारपीट के 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर-चांपा: चार माह से फरार चल रहे मारपीट के 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 01 Aug 2025 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में हुए मारपीट के मामले में चार महीने से फरार चल रहे चार आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में हुए मारपीट के मामले में चार महीने से फरार चल रहे चार आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में की गई।

Trending Videos
घटना का विवरण
दिनांक 14 मार्च 2025 को करीब दोपहर 1:30 बजे, ग्राम बम्हनीन में मंदिर चौक के पास गांव के लोग डीजे बजाकर नाच रहे थे। इसी दौरान कपड़ा फटने की मामूली बात को लेकर विवाद हुआ। चार आरोपियों ने मिलकर युवक सेम भारती के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना पर थाना अकलतरा में अपराध दर्ज किया गया था। चारों आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे। लगातार पतासाजी के बाद मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।प्रेम चंद्रमा ओग्रे (उम्र 22) ,शिवा ओग्रे (उम्र 21 वर्ष),करण ओग्रे (उम्र 25 वर्ष),व्यंकटेश (उम्र 25 वर्ष) सभी आरोपी निवासी – ग्राम बम्हनीन, थाना अकलतरा
विज्ञापन
विज्ञापन