{"_id":"65756405f4e96e479b0e43f5","slug":"four-people-died-in-road-accident-in-janjgir-champa-2023-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"मातम में बदली खुशियां: दूल्हा-दुल्हन समेत पांच की हुई मौत, ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मातम में बदली खुशियां: दूल्हा-दुल्हन समेत पांच की हुई मौत, ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 10 Dec 2023 01:07 PM IST
सार
शादी के बाद दुल्हन को लेकर बलौदा जा रही कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
विज्ञापन
क्षतिग्रस्त कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के पकरिया जंगल के चंडी देवी मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ है। शिवरीनारायण से शादी से दुल्हन लेकर बलौदा जा रही कार को ट्रक चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत हो है। मूलमूला थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बलौदा निवासी सोनी परिवार शिवरीनारायण में शादी के कार्यक्रम में गए हुए थे। वापसी के दौरान कार से लौट रहे थे, इसी दौरान विक्रम पथरिया झूलन के जंगल मां चंडी देवी के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार के पर कच्चे उड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में कार में बैठे दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रविवार की सुबह करीबन पांच बजे की बताई जा रही है। मृतकों में सूरज सोनी उम्र 66 वर्ष (फूफा) 2 ओमप्रकाश सोनी उम्र 50 वर्ष( पिता)3 सुभम सोनी उम्र 25 वर्ष बलौदा (दुल्हा)4 नेहा सोनी उम्र 22 वर्ष( दुल्हन) शिवरीनारायण 5 रेवती सोनी (बुआ) शामिल हैं। मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।